Yagi Typhoon: वियतनाम में यागी तूफान का कहर, अचानक आई बाढ़ से 30 की मौत; अबतक 155 ने गंवाई अपनी जान
Yagi Typhoon: चीन के बाद तूफान 'यागी' ने वियतनाम में जमकर तबाही मचाई है। उत्तरी क्षेत्र में तो अचानक बाढ़ आ गई, जिसकी वजह से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 155 हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण ज्यादातर मौतें चीन के सटे हुए उत्तरी इलाके में दर्ज की गई हैं।
वियतनाम में तूफान के बाद बाढ़ की तबाही
- यागी तूफान के चलते वियतनाम में बाढ़ का कहर।
- उत्तरी इलाके के कई गांव बह गए।
- अबतक 155 लोगों की मौत, सैकड़ों अभी भी लापता।
Yagi Typhoon: चक्रवात ‘यागी’ के कारण वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ में 30 लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 155 हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग लापता हैं।
लैंग नू गांव में भीषण तबाही
वियतनाम के सरकारी प्रसारक ‘वीटीवी’ ने बताया कि लाओ काई प्रांत में मंगलवार को पहाड़ से बहते बाढ़ के पानी से लैंग नू गांव तबाह हो गया। इस गांव में 35 परिवार रहते थे। ‘वीटीवी’ ने अपनी खबर में बताया कि बचावकर्मियों ने 30 शव बरामद किए हैं और करीब 65 लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: वियतनाम में 'यागी' तूफान का कहर, भारी बारिश की चेतावनी जारी
रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है, जबकि 141 लोग लापता हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। तूफान ‘यागी’ दशकों में वियतनाम में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है। यह शनिवार को 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से तट से टकराया था।
अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण ज्यादातर मौतें चीन के सटे हुए उत्तरी वियतनाम में दर्ज की गई हैं। साथ ही कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
'हमारे लोगों को जबरन गायब करने के पीछे भारत का हाथ', बांग्लादेश की यूनुस सरकार का एक और आरोप
ब्राजील में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत
Road Accident: ब्राजील में बड़ा सड़क हादसा 37 लोगों की मौत, यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत में जिंदा जले लोग
German Attack: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में हुए हमले में 7 भारतीय घायल, सरकार ने की हमले की निंदा
बच गई अमेरिकी सरकार, बाइडन ने कर दिए उस विधेयक पर हस्ताक्षर, जिसके कारण ठप हो सकती थी US GOVT
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited