Turkey Flood: भूकंप के बाद अब बाढ़, तुर्की के लोगों की कम नहीं हो रहीं मुसीबतें
Turkey Flood: तुर्की में सड़कों पर पानी का सैलाब उमड़ आया है। हालात ये हैं कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और पानी के इस तेज बहाव में सामान के साथ साथ सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी बही जा रही हैं।
बाढ़ में तैर रहीं कारें
पड़ोसी सानलिउरफा प्रांत के गवर्नर सालिह अहान ने स्थानीय टेलीविजन को बताया कि उनके क्षेत्र में बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई। बाद में बचावकर्मियों को सानलिउरफा में एक अपार्टमेंट के अंदर पांच सीरियाई नागरिकों के शव मिले और एक गाड़ी के अंदर दो अन्य शव बरामद किए गए। सानलिउरफा के टेलीविजन द्वारा जारी एक वीडियों में बाढ़ के पानी से लबालब सड़कें और पानी में कारें बहती हुई दिख रही हैं। साथ ही, अंडरपास से एक व्यक्ति को बचाया जा रहा है। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, कई लोगों को पानी से भरे शिविर से निकाला गया। इन शिविरों में भूकंप में बचे लोग शरण लिए हुए थे। मरीजों को भी अस्पताल से बाहर निकाला गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited