15 फीट ऊंची लहरें और 257 KM/H की स्पीड, ऐसे ही 'सदी का तूफान' नहीं कहा जा रहा Hurricane Milton

Hurricane Milton: मिल्टन इतना खतरनाक है कि इसे "सदी का तूफान" कहा जा रहा है, जिसमें लगातार 160 मील प्रति घंटे (257 किमी/घंटा) की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। अधिकारियों ने फ्लोरिडा के 11 काउंटियों में अनिवार्य रूप से स्थान खाली करने के आदेश जारी किए हैं।

तुफान मिल्टन अमेरिका में मचाने वाला है तबाही

मुख्य बातें
  • अमेरिका से टकराने वाला है तूफान मिल्टन
  • तूफान मिल्टन फ्लोरिडा में मचा सकता है तबाही
  • फ्लोरिडा के 11 काउंटी, मिल्टन की चपेट में
Hurricane Milton: सोचिए वो तूफान कितना खतरनाक होगा, जिसकी लहरें 15 फीट तक ऊंची हो सकती है और स्पीड 257 किलोमीटर प्रति घंटे। अमेरिका आज ऐसे ही एक तूफान का सामना कर रहा है। इस तूफान का नाम मिल्टन है, जिसे सदी का सबसे बड़ा तूफान भी कहा जा रहा है। मिल्टन की स्पीड और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे यह तबाही और बड़ी हो सकती है। अमेरिका का फ्लोरिडा शहर में सबसे ज्यादा तबाही मच सकती है।

मिल्टन की चपेट में कितने शहर

द गार्जियन तूफान मिल्टन श्रेणी 5 का तूफान है और तूफान मिल्टन के बुधवार देर रात या गुरुवार की सुबह अमेरिका में दस्तक देने की उम्मीद है। तब तक मिल्टन की स्पीड दोगुना होने की उम्मीद है, जिसमें फ्लोरिडा तट के निचले हिस्से में 15 फीट (4.5 मीटर) तक की तूफानी लहरें होंगी, जिसमें टैम्पा, सेंट पीटर्सबर्ग और सारासोटा शहर शामिल हैं।
End Of Feed