प्लेन के इंजन में लगी आगः जैसे ही हुआ टेक-ऑफ धधकने लगीं लपटें! देखें- कैसे नीचे से उड़ता नजर आया था विमान

Fly Dubai Plane's engine catches fire: नेपाल के पर्यटन मंत्री के हवाले से आगे एएनआई ने बताया कि काठमांडू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान कथित तौर पर आग लगने वाले विमान को दुबई भेजा गया है।

fly dubai plane on fire

कथित तौर पर आग लगने के दौरान प्लेन यूं नजर आया था। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Fly Dubai Plane's engine catches fire: 'फ्लाई दुबई' एयलाइंस के विमान में सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को आग लग गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि नेपाल में एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद प्लेन के इंजन में आग लगी थी। इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने भी विमान में कथित तौर पर आग लगने की जानकारी दी।

नेपाल के पर्यटन मंत्री के हवाले से आगे एएनआई ने बताया कि काठमांडू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान कथित तौर पर आग लगने वाले विमान को दुबई भेजा गया है। बाद में नेपाल की सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से इस प्लेन के बारे में और डिटेल्स दिए गए।

सीएए के मुताबिक, फ्लाई दुबई फ्लाइट 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई फिलहाल ठीक (सामान्य) है और योजना के हिसाब से वह अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है। इस बीच, एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त विमान में लगभग 150 यात्री सवार थे। इंजन में समस्या के बाद आग लग गई थी, जिसके बाद पायलट्स ने इस बाबत कंट्रोल टावर को खबर की थी।

नेपाल के सिविल एविएशन अथॉरिटी के डिप्टी डायरेक्टर ने एक निजी न्यूज चैनल को बताया कि समस्या का सामना करने के बाद विमान का इंजन बंद कर दिया गया था। हालांकि, नेपाल में संस्कृति, पर्यटन और नागरिक विमानन मंत्री सूदन किराती ने अपने फेसबुक पर यह जानकारी दी कि फ्लाई दुबई का प्लेन अपने गतव्य तक सुरक्षित पहुंच गया। उन्होंने इसके साथ ही लोगों से अपील कि वे इस बाबत चिंता न करें।

चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू में प्लेन को उड़ते हुए तब देखा था, जब उसमें से आग की लपटें धधक रही थीं। वैसे, सबसे अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आग इंजन में कैसे लगी। इस बारे में आधिकारिक और विस्तृत ब्यौरे का फिलहाल इंतजार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited