प्लास्टिक के बैग में गैस तो आटे के लिए लूट... बदहाल पाकिस्तान की तस्वीर, इमरान बने 'विलेन'
Food Crisis in Pakistan: शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार ने यूटिलिटी स्टोर्स कॉरपोरेशन (यूएससी) के माध्यम से बिक्री के लिए गेहूं के आटे, चीनी और घी की कीमतों में 25 प्रतिशत से 62 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि सब्सिडी वाला आटा भी मार्केट से गायब हो रखा है।
Food Crisis in Pakistan: पाकिस्तान में खाने के लिए लोग तरस रहे हैं। आटे की ऐसी किल्लत है कि लोग मारा-मारी कर रहे हैं। गैस प्लास्टिक के बैग में भरकर ले जाया जा रहा है। सिलेंडर का भाव आसमान पर पहुंच चुका है।
एक की मौत
पाकिस्तान में महंगाई के बीच सब्सिडी वाला आटा काफी अहम हो गया है। सस्ता आटा लेने के लिए सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले में शनिवार को भगदड़ हो गई। इस भगदड़ में छह बच्चों के पिता की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कई इलाकों में आटा इतना महंगा हो गया कि 25 किलो आटे की बोरी 3100 रुपये में मिल रही है। यही वजह थी कि जैसे ही लोगों को खबर लगी वे सस्ता आटा लेने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। कई और इलाकों में आटा खरीदने के चक्कर में इसी तरह की भगदड़ हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
इमरान 'विलेन'
पाकिस्तान इस समय कर्ज में डूबा हुआ है। अर्थव्यवस्था की हालत इतनी खराब हो रखी है कि अब वो कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं है। उसके पास विदेश मुद्रा भंडार इतना कम हो गया है कि एक दो सप्ताह तक ही वो सामानों का आयात कर सकता है। सबसे ज्यादा कर्ज इमरान खान के कार्यकाल में लिया गया है। यही कारण है कि वर्तमान सरकार इमरान को इस संकट के लिए दोषी ठहरा रही है।
कर्मचारियों के भी पैसे नहीं
पाकिस्तानी सरकार के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे तक नहीं हैं। पेंशन कर्मियों को पेंशन नहीं मिली है। सरकार के पास तेल खरीदने तक के पैसे नहीं बचे हैं। हाल ये है कि तेल पर होने वाले खर्च में सरकार ने विभागों को कटौती करने का आदेश दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
एक भारतवंशी के हाथ में होगी कनाडा की कमान? जस्टिन ट्रूडो के उत्तराधिकारी की रेस में अनीता आनंद सबसे आगे
Earthquake Today: भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, नेपाल से असम तक डोली धरती; 95 लोगों की हुई मौत
अपनी ट्रेमबिटा मिसाइल अपग्रेड कर रहा यूक्रेन, दायरे में आएगा क्रेमलिन, निशाने पर होंगे पुतिन
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से मची तबाही, 100 लोगों की मौत, कई लोग घायल, 1,000 घर क्षतिग्रस्त
हाई अलर्ट पर सऊदी अरब, मक्का सहित अन्य हिस्सों में भारी बारिश के चलते सड़कें बनी दरिया; बहने लगी कारें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited