अमेरिकी चुनाव: पहली बार भारतीय मूल के दो नेता आमने-सामने, मंच पर भिड़ गए निक्की हेली-विवेक रामास्वामी

अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है कि दो भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस के दौरान मंच साझा किया और आपस में बुरी तरह उलझ पड़े।

विवेक रामास्वामी और निक्की हेली भिड़े

US Presidential Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में पहली बार भारतीय मूल के दो नेता आमने-सामने हैं। निक्की हेली और विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की रेस में जुटे हैं। दोनों के बीच सार्वजनिक मंचों पर बहस का दौर चल रहा है। विदेश नीति के मुद्दों पर रिपब्लिकन पार्टी की पहली प्राथमिक बहस के दौरान दो भारतीय-अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार निक्की हेली और विवेक रामास्वामी के बीच तलवारें खिंच गईं। यह इतनी तीखी नोकझोंक थी कि ऐसा मौका भी आया जब दोनों 30 सेकंड तक एक-दूसरे पर चिल्लाते रहे और अपनी उंगलियां लहराते रहे। अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है कि दो भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस के दौरान मंच साझा किया और आपस में बुरी तरह उलझ पड़े।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

निक्की हेली ने रामास्वामी पर लगाया रूस का पक्ष लेने का आरोप

संबंधित खबरें
End Of Feed