अमेरिका में मृत्युदंड को लेकर फिर छिड़ी बहस, पहली बार नाइट्रोजन गैस का हुआ इस्तेमाल

Death Penalty in America: अमेरिका में 1982 के बाद से घातक इंजेक्शन देकर मौत की सजा देने का प्रावधान शुरू हुआ था और तभी से मृत्युदंड देने के लिए आमतौर पर यही तरीका अपनाया जाता है। हालांकि, नाइट्रोजन सुंघाकर मौत की सजा देने का यह पहला मामला है।

अमेरिका में नाइट्रोजन सुंघाकर दी गई मौत की सजा

Death Penalty in America: अमेरिका में अलबामा प्रशासन ने हत्या के एक मामले के दोषी को अपनी तरह का पहला तरीका अपनाते हुए नाइट्रोजन गैस सुंघाकर मृत्युदंड दिया। इसी के साथ अमेरिका में मृत्युदंड को लेकर बहस फिर से छिड़ गई है। राज्य प्रशासन का कहना है कि यह नया तरीका मानवीय है लेकिन आलोचकों ने इसे क्रूर और प्रयोगात्मक बताया है।

संबंधित खबरें

अधिकारियों ने बताया कि 58 वर्षीय केनेथ यूजीन स्मिथ को एक फेस मास्क के जरिए गुरुवार को नाइट्रोजन गैस सुंघाई गई, जिसके कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी से उसकी मौत हुई। स्मिथ को अलबामा जेल में रात आठ बजकर 25 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया।

संबंधित खबरें

इजेंक्शन देकर दी जाती है मौत की सजा

संबंधित खबरें
End Of Feed