तो 540 सेकेंड में लंदन को तबाह कर देंगे पुतिन, जानिए बेलारूस से हमले का क्या है 'परमाणु प्रलय' प्लान
Russia-Ukraine war news: लंदन पर परमाणु प्रलय की ये धमकी रूसी टीवी डिबेट में दी गई जिसमें रूसी टीवी प्रजेंटर व्लादिमीर सोलोव्योव ने रूस की न्यूक्लियर पावर का बखान किया और फिर दुनिया के नक्शे से लंदन का वजूद मिटा देने की धमकी दे डाली।
Russia-Ukraine war : यूक्रेन पर अपने हमलों से और पश्चिमी देशों को अपने हमले के प्लान से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उन पर भारी दबाव बना रहे हैं। रिपोर्टों की मानें तो अब पुतिन ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन को बर्बाद करने का प्लान बनाया है। रूस से लंदन पर परमाणु हमले की जो धमकी आई है अगर वो हकीकत में बदल गई तो वो मंजर बेहद खौफनाक होगा। लंदन में सबकुछ जलकर खाक हो जाएगा। 90 लाख की आबादी वाला लंदन श्मशान में बदल जाएगा। लाखों लोग मारे जाएंगे। रेडिएशन के कहर से लाखों लोग सालों-साल परेशान रहेंगे।
लंदन पर परमाणु हमले की चेतावनी
लंदन पर परमाणु प्रलय के खतरे की ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि रूस से एक बार फिर आई है लंदन पर परमाणु हमले की चेतावनी। चेतावनी दी गई है कि महज 540 सेकंड यानी 9 मिनट में लंदन पर न्यूक्लियर मिसाइल से हमला हो जाएगा और ये हमला होगा रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल से जिसे NATO और ब्रिटेन ने 'किलिजॉय' कोडनेम दिया है। यूक्रेन को खाक में मिला देने पर अमादा पुतिन का जब लंदन वाला परमाणु प्लान सामने आया तो अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक में कयामत का खौफ सताने लगा। यूक्रेन के मददगार इन दोनों देशों में परमाणु बम की दहशत पसर गई।
हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल को ब्रिटिशर्स 'किलिजॉय' कहते हैं
लंदन पर परमाणु प्रलय की ये धमकी रूसी टीवी डिबेट में दी गई जिसमें रूसी टीवी प्रजेंटर व्लादिमीर सोलोव्योव ने रूस की न्यूक्लियर पावर का बखान किया और फिर दुनिया के नक्शे से लंदन का वजूद मिटा देने की धमकी दे डाली। हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल को ब्रिटिशर्स 'किलिजॉय' कहते हैं, आजकल वहां का हर शख्स भयभीत है, क्योंकि इसको (किंझल) बेलारूस से लंदन में हमला करने में महज 9 मिनट का वक्त लगेगा। किलिजॉय मिसाइल, जिसे किंझल भी कहा जाता है, इसकी रेंज 2 हजार किलोमीटर तक है और ये साउंड की स्पीड से 12 गुना ज्यादा तेज रफ्तार से हमला करती है।
रूस से कई बार आ चुकी है परमाणु हमले की धमकी
रशियन टीवी होस्ट की इस धमकी को हल्के में लेना भूल होगी क्योंकि पुतिन लगातार यूक्रेन के मददगार पश्चिमी देशों को परमाणु हमले की चेतावनी दे रहे हैं। मीडिया इंटरव्यू में पुतिन के सहयोगी रहे सर्गेई मार्कोव तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि अगर ब्रिटेन रूस के खिलाफ 'आक्रामक' रवैये को जारी रखता है तो लंदन को परमाणु मिसाइलों से निशाना बनाया जा सकता है। वहीं सितंबर में रूसी ड्यूमा के के डिप्टी आंद्रे गुरुल्योव ने भी धमकी दी थी कि रूस यूनाइटेड किंगडम पर परमाणु हमला कर उसे मंगल ग्रह के रेगिस्तान जैसा बना देगा।
किंझल मिसाइल दुनिया की सबसे खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइलों में से एक है। रूस की ये मिसाइल यूक्रेन के कई शहरों पर मौत बनकर बरस चुकी है लेकिन अबतक इसे न्यूक्लियर हथियारों से लैस नहीं किया गया था। अब माना जा रहा है कि रूस इस मिसाइल को परमाणु बम से लैस करके दाग सकता है।
- ये मिसाइल 2 हजार किलोमीटर दूर तक किसी भी टारगेट को तबाह करने की ताकत रखती है
- ये मिसाइल न्यूक्लियर और कन्वेंशनल दोनों तरह के हथियार ले जा सकती है
- इस महाविनाशक मिसाइल में 100-500 किलोटन का न्यूक्लियर वॉरहेड लगाया जा सकता है
- किंझल मिसाइल साउंड से 12 गुना ज्यादा रफ्तार से चलती है
- इसकी वजह से एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम भी इसके सामने फेल हो जाते हैं
- स हाइपसोनिक मिसाइल में जो सेंसर लगे हैं उससे जमीन से लेकर समुद्र तक में सटीक हमला करने की बेजोड़ ताकत मिलती है
किंझल रूसी भाषा का शब्द है जिसका मतलब खंजर होता है
किंझल रूसी भाषा का शब्द है जिसका मतलब खंजर होता है यानी अब ब्रिटेन के दिल पर खंजर से वार होगा। किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल साल 2018 से ही रूसी हथियारों के जखीरे में शामिल है। पुतिन तो इसे अपने जंगी जखीरे का आइडियल हथियार करार दे चुके हैं। दरअसल रूस ने अपने ब्रह्मास्त्र किंझल हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल को बेलारूस के मैकुलिस्की एयरबेस पर तैनात कर दिया है। बेलारूस की राजधानी मिंस्क से महज 8 मील दूर मैकुलिस्की एयरबेस पर रूसी सेना ने एयर लॉन्च्ड किंझल मिसाइल को तैनात किया है। सैटलाइट से ली गई तस्वीरों के आधार पर ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने इसका खुलासा किया है। इसी खुलासे और अब रशियन टीवी होस्ट की धमकी के बाद ब्रिटेन दहशत में आ गया है। ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों के दावे के मुताबिक रूस ने बेलारूस के इस एयरबेस पर It दो MiG-31K Foxhound जेट्स को किंझल मिसाइलों से लैस कर रखा है।
बेलारूस से लंदन की दूरी मात्र 1800 किमी
बेलारूस से लंदन की दूरी मात्र 1800 किमी है और अगर यहां से किंझल मिसाइल को लॉन्च किया गया तो लंदन पर हमला करने में इसे 9 मिनट का वक्त लगेगा। ब्रिटिश खुफिया एजेंसियां यहां तक दावा कर चुकी हैं कि रूस सिर्फ यूक्रेन ही नहीं दूसरे टारगेट पर भी हमला कर सकता है। साफ है कि यूरोपीय देशों के करीब बेलारूस में परमाणु बम गिराने वाली मिसाइल तैनात करने के बाद अब रूस जब चाहे लंदन को तबाह कर सकता है। लंदन में कयामत का खौफ इसलिए भी पसरा है क्योंकि अगर किंझल को रूसी लड़ाकू विमानों से दागा गया तो इन मिसाइलों को डिटेक्ट कर पाना या फिर इन्हें मार गिरा पाना नामुमकिन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited