Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, पाक रेंजर्स ने हाई कोर्ट के बाहर किया अरेस्ट

इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। इमरान पर लंबे समय से गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी।

Imran Khan Arrested

इमरान खान गिरफ्तार

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है।

पाक रेंजर्स की कार्रवाई में इमरान घायलइमरान की पार्टी पीटीआई ने कहा कि पाक रेंजर्स की धक्कामुक्की में वह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट की खिड़कियों के शीशें तोड़कर इमरान को गिरफ्तार किया गया। वहीं, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने मामले का संज्ञान लिया है।

पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर रेंजर्स का कब्जा है और वकीलों को यातना दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इमरान खान की कार को घेर लिया गया है। पीटीआई के एक और नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय इमरान खान का अपहरण किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तुरंत आह्वान किया है। पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा कि वे इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं...वे खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है।

पार्टी ने कहा, इमरान का हुआ अपहरण

गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं। वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया है।

बता दें कि इमरान खान के गिरफ्तार होने की संभावना लंबे समय से बनी हुई थी। इसे देखते हुए उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनके आवास के बाहर महीनों से डेरा डाले हुए थे। लेकिन पाक रेंजर्स ने इमरान को हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया।

क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस?

यह एक विश्वविद्यालय से जुड़ा मामला है। आरोप है कि इमरान खान ने बतौर प्रधानमंत्री इसे गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया कराई थी।

इससे पहले बुलेट प्रूफ शील्ड पहनकर अदालत पहुंचे थे इमरान

इमरान खान को लगातार अपनी सुरक्षा की चिंता भी सता रही थी। 4 अप्रैल को इमरान एंटी टेरेरिज्म कोर्ट में भी पेश हुए थे। इमरान चेहरे पर बुलेट प्रूफ शील्ड पहने हुए थे। इस दौरान इमरान की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कंधे के पीछे बुलेट प्रूफ बैलिस्टिक शील्ड लटकाए चलते दिखाई दिए थे। बैलिस्टिक शील्ड से इमरान खान को चारों तरफ से घेर कर रखा गया था। ये सारी कवायद इसलिए कि कहीं इमरान खान पर कोई हमला न कर दे।

29 मार्च को पाकिस्तान की एक अदालत ने महिला न्यायाधीश को दी गई कथित धमकी से जुड़े मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Arrest Warrant) जारी किया था। इस्लामाबाद स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट मलिक अमन ने सुनवाई करते हुए इमरान खान के वकील की उस याचिका को खारिज कर दी थी जिसमें उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेशी से छूट देने का अनुरोध किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited