Pakistan: पूर्व PM इमरान खान को झटका; तोशाखाना मामले में पत्नी बुशरा बीबी समेत दोषी करार, हुई 14 साल की सजा

Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी के संस्थापक इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। तोशाखाना मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें 14 साल की जेल की सजा सुनाई है। इमरान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 14 साल की सजा सुनाई गई है।

तोशखाना मामले में इमरान खान दोषी करार

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में बुधवार को 14 साल की कठोर सजा सुनाई गई है। डॉन ने बताया कि इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत ने दंपति को 10 साल के लिए किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया और उन पर 787 मिलियन रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

End Of Feed