Pakistan Chunav: इमरान खान और उनके कई साथियों का क्यों रद्द हुआ नामांकन? चुनाव आयोग ने बताई वजह
Pakistan General Election: इमरान खान और उनके कई वरिष्ठ सहयोगियों का नामांकन रद्द हो गया है। पाक चुनाव आयोग के एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का पर्चा रद्द करने की वजह बताई है और कहा कि ये फैसला नैतिक आधार पर किया गया है।
इस वजह से रद्द हो गया इमरान खान का नामांकन?
इमरान खान और कई वरिष्ठ सहयोगियों के नामांकन खारिज
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 71 वर्षीय संस्थापक और उनके कई वरिष्ठ सहयोगियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए। ‘डॉन’ अखबार ने सोमवार को यह खबर प्रकाशित की। आठ पन्नों के विस्तृत फैसले में लाहौर की नेशनल असेंबली की सीट (एनए- 122) के निर्वाचन अधिकारी (आरओ) ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (इस्लामाबाद) के फैसले का हवाला दिया, जिसमें खान को ‘नैतिक अधमता’ का दोषी ठहराया गया है।
चुनाव अधिकारी ने बताई नामांकन रद्द करने की वजह
तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में खान को दोषी ठहराए जाने के मुख्य कारण के अलावा, उनके नामांकन पत्र के खिलाफ आपत्तियां उठाई गईं क्योंकि पीटीआई के संस्थापक के प्रस्तावक और अनुमोदक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से नहीं थे। हालांकि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने खान की सजा को निलंबित कर दिया है, लेकिन तोशाखाना मामले में नेशनल असेंबली के लिए उनकी पांच साल की अयोग्यता अब भी बरकरार है।
अनुच्छेद 62 और 63 के कारण प्रभावित हुई उम्मीदवारी
आरओ ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर से नेता बने पूर्व प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के कारण प्रभावित हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी अदालत ने दोषसिद्धि को निलंबित या रद्द नहीं किया है। फैसले के हवाले से खबर में कहा गया है, 'उपरोक्त के आलोक में, आपत्तिकर्ता मियां नसीर अहमद द्वारा प्रतिवादी इमरान अहमद खान नियाजी के खिलाफ लगाए गए आरोप कानूनी और ठोस प्रकृति के हैं जिससे प्रतिवादी के खिलाफ मामला बनता है। अत: एनए-122 से प्रतिवादी का पर्चा खारिज कर दिया गया है।' पीटीआई पार्टी ने शनिवार को शीर्ष चुनाव निकाय द्वारा खान और पार्टी के कई अन्य दिग्गजों के नामांकन पत्रों को ‘मामूली आधार’ पर खारिज करने की निंदा की थी।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited