Sheikh Hasina: नहीं खत्म हो रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें, उनपर 3 और मामले दर्ज

बीएनपी नेता बेलाल हुसैन ने हसीना और 113 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें आरोप लगाया गया कि वे 2015 में बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया के काफिले पर हुए हमले में शामिल थे।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम रविवार को बांग्लादेश में दर्ज तीन और मामलों में दर्ज किया गया, जिसमें उन पर 2015 में अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख खालिदा जिया पर हमले का निर्देश देने, 2013 में ढाका में एक रैली पर गोलीबारी करने और 4 अगस्त को जोइपुरहाट जिले में एक छात्र की हत्या करने का आरोप है।

इन तीन मामलों के साथ, 5 अगस्त को पद छोड़ने के बाद से हसीना के खिलाफ अधिकारियों के पास दर्ज शिकायतों की कुल संख्या 10 हो गई है। अपनी सरकार को हटाने की मांग को लेकर एक महीने तक चले छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद हसीना भारत भाग गई थीं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान छात्रों सहित 600 से अधिक लोग मारे गए थे।

बीएनपी नेता बेलाल हुसैन ने हसीना और 113 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया

बीएनपी नेता बेलाल हुसैन ने हसीना और 113 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे 2015 में बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया के काफिले पर हुए हमले में शामिल थे। ढाका के तेजगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, हमले में 500 से 700 अज्ञात हमलावर भी शामिल थे।

End Of Feed