ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक ने परिवार के साथ किया ताजमहल का दीदार, कही ये बात
Rishi Sunak: ऋषि सुनक ने शनिवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ ताजमहल का दीदार किया। कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति, सास सुधा मूर्ति और अपनी बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ ताजमहल देखने पहुंचे।



ऋषि सुनक ने परिवार के साथ किया ताजमहल का दीदार
Former UK PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ ताजमहल का दीदार किया। कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति, सास सुधा मूर्ति और अपनी बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ ताजमहल देखने पहुंचे। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने ताजमहल का दौरा किया और अपनी पत्नी के साथ आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने लिखा कि यह वाकई एक शानदार यात्रा थी। दुनिया में कुछ ही जगहें ताजमहल की तरह एक दूसरे को जोड़ती हैं। हमारे बच्चे इसे देखना कभी नहीं भूलेंगे... हम गर्मजोशी से भरे आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हैं। हमारे पूरे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव। धन्यवाद।



Rishi Sunak
पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी साझा किया अपना अनुभव
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी इस अनुभव को संजोया और लिखा कि यह हमेशा के लिए एक यादगार अनुभव होगा। उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे। पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने अपने परिवार के साथ लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन किया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन भी किया। पूर्व प्रधानमंत्री सुनक, जो इस समय भारत में हैं, इससे पहले 2 फरवरी को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला के पांचवें और अंतिम टी20 मैच में शामिल हुए थे। इससे पहले उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने टेनिस बॉल क्रिकेट का खेल खेला था। 1 फरवरी को सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति और ससुराल वालों सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे।
ऋषि सुनक ने अक्टूबर 2022 और जुलाई 2024 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। उन्हें पहले फरवरी 2020 से जुलाई 2022 तक राजकोष के चांसलर नियुक्त किया गया था। वह जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक ट्रेजरी के मुख्य सचिव और जनवरी 2018 से जुलाई 2019 तक आवास, समुदाय और स्थानीय सरकार मंत्रालय में संसदीय अवर सचिव थे। सुनक ने राजनीति से पहले अपना पेशेवर करियर व्यापार और वित्त में बिताया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम किया। उन्होंने कई भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनियों के साथ काम करने वाली एक निवेश फर्म की सह-स्थापना भी की। उन्होंने विनचेस्टर कॉलेज में पढ़ाई की और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (यूएसए) में फुलब्राइट स्कॉलर भी थे, जहां उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की तादाद बढ़ी, जुंटा ने मीडिया पर लगाए प्रतिबंध, जानकारी लेना मुश्किल
Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान 'नोबेल शांति पुरस्कार' के लिए नामित, जेल में हैं बंद
Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, 3,900 से ज़्यादा लोग घायल, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी
Myanmar Earthquake: विनाशकारी भूकंप के बाद म्यांमार में लगे एक के बाद एक 36 झटके, ऐसी हिली धरती की सैकड़ों की चली गई जान
Nepal Violence: नेपाल में हुई हिंसा के लिए PM केपी शर्मा ओली ने पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र को ठहराया जिम्मेदार, कहा- बख्शा नहीं जाएगा
LSG vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Important Days in April 2025: अंबेडकर जंयती से लेकर राम नवमी तक, अप्रैल 2025 में रहेंगे ये दिन खास
West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत
Optical Illusion: एक मिनट की बजाय ले लीजिए 1 घंटा, तस्वीर में कौन-कौन से जीव? बता दिए तो कहलाएंगे तीस मार खां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited