फ्रांस और भारत में कई मुद्दों पर बनी सहमति, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन ने जारी किया साझा बयान, 10 प्वाइंट में समझें

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के दौरे पर हैं। एलीसी पैलेस में पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन साझा बयान जारी किया। जानिए किन-किन मुद्दों पर सहमति बनी।

पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के एलीसी पैलेस पहुंचे। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने उनका स्वागत किया और दोनों साझा बयान जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह दिवस विश्व में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे जैसे मूल्यों का प्रतीक माना जाता है, यह मूल्य दोनों देशों के संबंधों का महत्वपूर्ण आधार है। मुझे खुशी है कि इस अवसर की गरिमा बढ़ाने के लिए भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ियों ने भाग लिया। हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। नीचे जानिए 10 प्वाइंट में समझिए किन-किन मुद्दों पर सहमति बनी।

संबंधित खबरें
  1. पीएम मोदी ने कहा कि हम पिछले 25 वर्षों की मजबूत नींव के आधार पर अगले 25 वर्षों का रोडमैप बना रहे हैं। इसके लिए साहसिक एवं महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। भारत के लोगों ने स्वयं को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा में हम फ्रांस को एक स्वाभाविक भागीदार के रूप में देखते हैं।
  2. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खंडन से दुनिया को बचाए और इसलिए हम पेरिस एजेंडा और नया वित्तीय वैश्विक कॉम्पैक्ट पर इकट्ठा काम किया है। हम सब चाहते हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थापना हो जो शांति और विकास की ओर ले जाए।
  3. मैक्रॉन ने कहा कि मुझे यहां आज बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ। हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं और हम मिलकर वैश्विक संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं।
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मूलभूत स्तंभ रहा है। यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी है। सबमरिन हो या नौसेना के जहाज हम चाहते हैं कि मिलकर सिर्फ अपने ही नहीं तीसरे मित्र देशों के सहयोग के लिए भी हम काम करें।
  5. पीएम मोदी ने कहा कि हम फ्रांस में भारत के ‘यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) को शुरू करने पर सहमत हुए हैं। फ्रांस भारत में राष्ट्रीय संग्रहालय के विकास में साझेदार के तौर पर जुड़ रहा है। हम छोटे और मॉड्यूलर परमाणु रियेक्टरों पर सहयोग को लेकर बातचीत करेंगे, परमाणु ऊर्जा में अपने सहयोग को आगे लेकर जाएंगे। हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 'रेजिडेंट पावर' के रूप में, भारत और फ्रांस हिंद-प्रशांत सहयोग की रूपरेखा पर काम कर रहे हैं।
  6. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि 2030 तक हम 30,000 फ्रांसीसी छात्रों को भारत भेजेंगे और हम चाहते हैं कि जो भारतीय युवा फ्रांस में पढ़ने के लिए निर्णय लेते हैं तो उनको हम मौका देंगे इसलिए हम वीजा नीति को उसके अनुकूल बनाएंगे।
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में चंद्रयान के सफल लॉन्च पर पूरा भारत उत्साहित है। यह हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस का पुराना और गहरा सहयोग है। हमारे स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं।
  8. पीएम मोदी ने कहा कि हम मार्सिले शहर में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलेंगे। हम फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय मूल के लोगों को दीर्घकालिक वीजा देने के फैसले का स्वागत करते हैं। मैं फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
  9. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सहयोग को एक रचनात्मक रूप देने के लिए हम इंडो-पैसिफिक कॉपरेशन रोडमैप पर काम कर रहे हैं। इंडो-पैसिफिक ट्रांयगुलर डेवेलपमेंट कॉपरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों पक्ष चर्चा में है। इससे पूरे क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खुलेंगे।
  10. पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्थायी शांति की बहाली में योगदान देने के लिए तैयार है। आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा साथ रहे हैं। हम मानते हैं कि क्रॉस बोर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है, इस दिशा में दोनों देश सहमत हैं। कोविड-19 महामारी और यूक्रेन संघर्ष जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सभी देशों का एकजुट होकर प्रयास करना जरूरी है।
संबंधित खबरें
End Of Feed