फ्रांस में पेंशन बिल के विरोध में बवाल, लाखों लोग सड़कों पर उतरे, प्रदर्शनकारियों ने फूंकीं दुकानें- टाउनहॉल

विरोध-प्रदर्शन की चिंगारी सेवानिवृत्ति की आयु को दो साल बढ़ाकर 64 वर्ष करने के बाद सुलगी। इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

फ्रांस में पेंशन बिल को लेकर बवाल

France Pension Bill Protest: फ्रांस में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की योजना का विरोध लगातार जारी है और लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी आगजनी और तोड़फोड़ पर उतर आए हैं। बिल के विरोध में इन्होंने कई दुकानों को आग लगा दी। बोर्डोक्स में एक टाउन हॉल को भी आग के हवाले कर दिया। आंतरिक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को पूरे फ्रांस में दस लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतर आए। अकेले राजधानी पेरिस में 119,000 लोग सड़कों पर उतरे थे।

संबंधित खबरें

देश भर में 80 लोग गिरफ्तार

विरोध-प्रदर्शन की चिंगारी सेवानिवृत्ति की आयु को दो साल बढ़ाकर 64 वर्ष करने के बाद सुलगी। इसका सीधा असर पेशन पर पड़ेगा और इसी को लेकर हंगामा बरपा है। इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पुलिस ने राजधानी में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस छोड़ी और देश भर में 80 लोगों को गिरफ्तार किया। यूनियनों ने अगले मंगलवार को और तेज विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है, जब किंग चार्ल्स III देश की राजकीय यात्रा पर होंगे। वह इस दिन दक्षिण-पश्चिम शहर बोर्डोक्स में होंगे, जहां विरोध और संघर्ष के बाद गुरुवार शाम को टाउन हॉल को आग लगा दी गई थी। हालांकि अग्निशामकों ने आग को जल्दी ही बुझा लिया था। आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने किंग चार्ल्स की यात्रा से पहले किसी भी चिंता को दरकिनार किया और कहा कि सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है।

संबंधित खबरें

प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को आग लगाई

संबंधित खबरें
End Of Feed