Layoffs: छंटनी के दौर के बीच घोटालेबाजों ने LinkedIn को बनाया निशाना, शातिराना अंदाज में कर रहे नकली भर्ती

छंटनी के दौर में भले ही हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा हो, लेकिन घोटालेबाज इसे भी अपने पक्ष में भुनाने में लगे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकली भर्तियां की जा रही हैं।

घोटालेबाजों ने LinkedIn को बनाया निशाना

छंटनी के दौर के बीच घोटालेबाज सोशल नेटवर्क पर सक्रिय हो गए हैं और भर्ती के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हाल ही में लिंक्डइन (LinkedIn) पर ऐसे भर्ती घोटाले का खुलासा हुआ है। बड़े पैमाने पर तकनीकी छंटनी के बाद पेशेवर नेटवर्किंग प्रमुख लिंक्डइन कई अत्याधुनिक भर्ती घोटालों की चपेट में आ गया है और धोखेबाज उन बर्खास्त लोगों को नौकरी की पेशकश कर धोखा दे रहे हैं जो मौजूद ही नहीं हैं। फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन पर नियोक्ता होने का दिखावा करने वाले घोटालेबाजों द्वारा नकली भर्तियां की जा रही हैं।

लिंक्डइन के उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष ऑस्कर रोड्रिग्ज ने रिपोर्ट में कहा, निश्चित रूप से इस तरह की धोखेबाजी में ज्यादा चालाकी से काम हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हाल के महीनों में लाखों नकली खातों को ब्लॉक करने की बात कही है, क्योंकि कंपनियों ने नौकरी से संबंधित धोखाधड़ी में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed