दुनिया में भारत का जलवा! फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी और बोले- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस में भव्य स्वागत हुआ। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी की साथ सेल्फी ली और कहा कि भारत-फ्रांस की दोस्ती सदा बरकरार रहने की कामना की।

PM Modi France Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी सफल द्विपक्षीय वार्ता के बाद सेल्फी के साथ दोस्ती के एक पल को कैद किया। भारत और फ्रांस के बीच संबंधों की पूरी सीरीज की समीक्षा के बाद तस्वीर को फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन ने ट्विटर पर फ्रेंच, अंग्रेजी और हिंदी में लिखे कैप्शन के साथ साझा किया। मैक्रॉन ने एक ट्वीट में लिखा, "Vive l'amitié entre l'Inde et la France!", जिसका मतलब है "भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती लंबे समय तक जीवित रहे!" मैक्रों के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'Friends Forever!'

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ संबंधों की पूरी सीरीज की समीक्षा करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वह हरित हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा, एआई और सेमीकंडक्टर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने को लेकर उत्साहित हैं। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत बहुत सार्थक रही। हमने भारत-फ्रांस संबंधों की पूरी सीरीज की समीक्षा की। मैं हरित हाइड्रोजन जैसे भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हूं। रिन्युअल एनर्जी, एआई, सेमीकंडक्टर्स और बहुत कुछ।

End Of Feed