फ्रेस्नो में जाति आधारित भेदभाव पर प्रतिबंध, बना अमेरिका का दूसरा ऐसा शहर
इस बीच हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कैलिफोर्निया नागरिक अधिकार विभाग के खिलाफ एक मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि उसने राज्य में रह रहे हिंदुओं के कई संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है।
फ्रेस्नो जाति आधारित भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला दूसरा अमेरिकी शहर
Race-Based Discrimination : कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो जाति आधारित भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला दूसरा अमेरिकी शहर बन गया है। सिटी काउंसिल ने अपनी नगरपालिका संहिता में दो नयी श्रेणियां जोड़ने के बाद इस संबंध में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। इससे पहले, फरवरी में सिएटल जाति आधारित भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला शहर बन गया था। इसके बाद, अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य ने ऐसा ही एक विधेयक सितंबर में पारित किया।
अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एनबीसी ने शुक्रवार को बताया कि यह कदम देशभर में चलाए जा रहे नागरिक अधिकार आंदोलन के बीच उठाया गया है, जिसकी अगुवाई मुख्यत: दक्षिण एशियाई अमेरिकी कर रहे हैं। एनबीसी ने फ्रेस्नो सिटी काउंसिल की उपाध्यक्ष एन्नालीसा पेरिया के हवाले से कहा, मुझे नागरिक अधिकारों की सुरक्षा का स्तर बढ़ाने पर एक बार फिर हमारे शहर पर गर्व है।
उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि भेदभाव रातोंरात खत्म नहीं होता लेकिन हमारे शहर ने जाति आधारित भेदभाव के खिलाफ नागरिक अधिकार सुरक्षा को मजबूत करने की भेदभाव रोधी नीति पारित करने का साहसी कदम उठाया है। इस बीच हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कैलिफोर्निया नागरिक अधिकार विभाग के खिलाफ एक मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि उसने राज्य में रह रहे हिंदुओं के कई संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited