G20 Summit: बाली में आज से जी20 शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

इंडोनेशिया के बाली में अपूर्व केम्पिसंकी होटल मे जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) हो रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( Xi Jinping) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई देशों के नेता पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने समिट से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की।

इंडोनेशिया के बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन

बाली (इंडोनेशिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित दुनिया भर के नेता, इंडोनेशिया के बाली में हो रहे 17वें ग्रुप ऑफ 20 (जी20) शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में पहुंचे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( Xi Jinping), मेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी बाली पहुंच चुके हैं। पीएम के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और जी20 शेरपा अमिताभ कांत भी हैं। शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात की। जी20 शिखर सम्मेलन बाली के अपूर्व केम्पिसंकी होटल (Apurva Kempisnky hotel) में हो रही है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास के लिए भारत की ऊर्जा-सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमें ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और ऊर्जा बाजार में स्थिरता सुनिश्चित की जानी चाहिए। भारत स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध है। 2030 तक, हमारी आधी बिजली नवीकरणीय स्रोतों से उत्पन्न होगी। समावेशी ऊर्जा परिवर्तन के लिए विकासशील देशों को समयबद्ध और किफायती वित्त और प्रौद्योगिकी की सतत आपूर्ति आवश्यक है।
संबंधित खबरें
End Of Feed