ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में G7 देश, बाइडन ने इजराइल को भी दे दी नसीहत

Iran Israel Conflict: व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ईरान की ओर से मिसाइल हमले के बाद जी7 देशों ने आपात बैठक बुलाई। इस दौरान सभी देशों ने इजराइल को समर्थन देते हुए ईरान के हमले की निंदा की और नए प्रतिबंधों को लेकर चर्चा भी की।

Iran Israel Conflict

ईरान-इजराइल संघर्ष

Iran Israel Conflict: इजराइल पर मिसाइल हमले के बाद G7 देश भी उसके समर्थन में उतर आए हैं। खबर है कि G7 देश ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इजराइल पर हुए मिसाइल हमले बाद G7 देशों ने तनाव कम करने के लिए आपात बैठक बुलाई। इस दौरान सभी देशों ने खुलकर इजराइल का समर्थन किया और ईरान के हमले की कड़ी निंदा की। व्हाइट हाउस की ओर से इस बाबत जानकारी भी दी गई है।

अमेरिका राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले पर चर्चा करने और नए प्रतिबंधों सहित इस हमले के जवाब में समन्वय करने के लिए जी7 के साथ एक कॉल में शामिल हुए। राष्ट्रपति बाइडन और जी7 देशों ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की। राष्ट्रपति बिडेन ने इजरायल और उसके लोगों के प्रति संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्ण एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया और इजरायल की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।

इजराइल को भी दी नसीहत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस दौरान इजराइल को भी सख्त हिदायद दी है। इजराइल से उन्होंने ईरान के हमले का जवाब देने में संयम बरतने की अपील की है। बाइडन ने कहा कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित स्थलों पर इजराइल के किसी हमले का समर्थन नहीं करेंगे। इस बीच, अमेरिकी प्रशासन ने भी संकेत दिया है कि उसने इजराइल से आग्रह किया है कि वह मंगलवार के मिसाइल हमले का जवाब देने में संयम बरते।

ब्रिटेन ने भी किया इजराइल का समर्थन

उधर, ब्रिटेन ने भी इस हमले के बाद इजराइल का समर्थन किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने इजराइल के खिलाफ ईरान के मिसाइल हमलों की निंदा की। स्टॉर्मर ने इजराइली सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए ब्रिटेन की दृढ़ प्रतिबद्धता जताने के लिए इजराइल के नेता बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, इजराइल और आत्मरक्षा के उसके अधिकार के साथ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited