ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में G7 देश, बाइडन ने इजराइल को भी दे दी नसीहत

Iran Israel Conflict: व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ईरान की ओर से मिसाइल हमले के बाद जी7 देशों ने आपात बैठक बुलाई। इस दौरान सभी देशों ने इजराइल को समर्थन देते हुए ईरान के हमले की निंदा की और नए प्रतिबंधों को लेकर चर्चा भी की।

ईरान-इजराइल संघर्ष

Iran Israel Conflict: इजराइल पर मिसाइल हमले के बाद G7 देश भी उसके समर्थन में उतर आए हैं। खबर है कि G7 देश ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इजराइल पर हुए मिसाइल हमले बाद G7 देशों ने तनाव कम करने के लिए आपात बैठक बुलाई। इस दौरान सभी देशों ने खुलकर इजराइल का समर्थन किया और ईरान के हमले की कड़ी निंदा की। व्हाइट हाउस की ओर से इस बाबत जानकारी भी दी गई है।

अमेरिका राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले पर चर्चा करने और नए प्रतिबंधों सहित इस हमले के जवाब में समन्वय करने के लिए जी7 के साथ एक कॉल में शामिल हुए। राष्ट्रपति बाइडन और जी7 देशों ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की। राष्ट्रपति बिडेन ने इजरायल और उसके लोगों के प्रति संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्ण एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया और इजरायल की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।

इजराइल को भी दी नसीहत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस दौरान इजराइल को भी सख्त हिदायद दी है। इजराइल से उन्होंने ईरान के हमले का जवाब देने में संयम बरतने की अपील की है। बाइडन ने कहा कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित स्थलों पर इजराइल के किसी हमले का समर्थन नहीं करेंगे। इस बीच, अमेरिकी प्रशासन ने भी संकेत दिया है कि उसने इजराइल से आग्रह किया है कि वह मंगलवार के मिसाइल हमले का जवाब देने में संयम बरते।

End Of Feed