G 7 Summit : यूक्रेन को मिलेगा 50 अरब डॉलर का लोन लेकिन किश्त रूस चुकाएगा, पुतिन बोले-इसकी सजा मिलेगी

G 7 Summit 2024: व्हाइट हाउस ने इस डील के बारे में कहा है कि वाशिंगटन यानी अमेरिका और कीव मतलब यूक्रेन दोनों मिलकर यूक्रेन की सैन्य ताकत बाढ़ाएंगे। देश के रक्षा उद्योग को मजबूती देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से उसे दोबारा खड़ा करने और ऊर्जा सुरक्षा कायम करने की दिशा में काम करेंगे।

जी-7 समिट में लोन देने पर हुआ फैसला।

G 7 Summit 2024: जी -7 के देश रूस के खिलाफ जंग लड़ने और अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए यूक्रेन को 50 अरब डॉलर का लोन देने के लिए तैयार हुए हैं लेकिन खास बात यह है कि इतनी भारी-भरकम लोन का भुगतान वे अपनी जेब से नहीं बल्कि रूसी की संपत्तियों पर जो ब्याज इकट्ठा हुआ है उससे होगा। इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों से लोन मिलेगा 50 अरब डॉलर लेकिन इसकी किश्त या कहिए ईएमआई रूस भरेगा। यानी रूस का पैसा उसके ही खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल होगा।

यूक्रेन को लोन देने पर हुआ फैसला

जी-7 समिट हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, इटली और यूरोपीय यूनियन के नेता एक मंच पर इतने दिन साथ होंगे तो वैश्विक हलचल होनी तो तय ही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी नया रंग भर देती है। हर बार की तरह इस बार भी वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। द्विपक्षीय बैठकें और करार और समझौते हुए लेकिन जिस डील ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी और खींचा। वह रूस-यूक्रेन युद्ध पर यूक्रेन को लोन देने पर हुआ फैसला है।

End Of Feed