G7 Summit PM Modi Speech: जी7 समिट में पीएम मोदी की कही वो 10 बातें, जिसमें झलकती है विकसित भारत की तस्वीर; विश्व को दिया खास संदेश

G7 Summit PM Modi Speech: पीएम मोदी ने जी7 समिट के आउटरीच सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हमारा संकल्प है। हमारा कमिटमेंट है कि समाज का कोई भी वर्ग देश की विकास यात्रा में पीछे न छूटे। यह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है।

जी 7 समिट के दौरान पोप से मिलते हुए पीएम मोदी

G7 Summit PM Modi Speech: जी7 समिट के आउटरीच सेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव से लेकर वैश्विक लेवल पर टेक्नोलॉजी के उपयोग और उसके खतरों, पर्यावरण समेत कई मुद्दों पर बात ही। पीएम मोदी ने इस दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का निमंत्रण के लिए धन्यवाद भी किया।

पीएम मोदी ने जी7 को संबोधित करते हुए क्या-क्या कहा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा -" सबसे पहले, इस समिट में निमंत्रण के लिए और हमारे आतिथ्य-सत्कार के लिए मैं प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं चांसलर शोल्ज को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। G-7 समिट का ये आयोजन विशेष भी है और ऐतिहासिक भी है। G-7 के सभी साथियों को इस समूह की पचासवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई।

End Of Feed