G7 Summit: जी7 शिखर सम्मेलन से इतर PM मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन, ट्रूडो और अन्य से मुलाकात की

G7 Summit: जी7 शिखर सम्मेलन के इतर इटली में पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात काफी चर्चा में रही। बता दें कि भारत और कनाडा में निज्जर हत्याकांड को लेकर तनाव देखा गया था। ट्रूडो ने पिछले साल कनाडा में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार के एजेंटों पर आरोप लगाए थे।

पीएम मोदी ने जो बाइडेन से की मुलाकात

G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इटली के दक्षिणी शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी बातचीत की कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। भारत और अमेरिका वैश्विक कल्याण के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। मोदी ने शिखर सम्मेलन के इतर जापानी प्रधानमंत्री किशिदा के साथ बातचीत की और माना जाता है कि उन्होंने आपसी और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ट्रूडो से पीएम मोदी ने की मुलाकात

मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो से भी मुलाकात की। ट्रूडो द्वारा पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों के शामिल होने का दावा किए जाने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। कनाडा ने इस मामले के सिलसिले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव आ गया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था।
मोदी ने एक्स पर लिखा कि इटली में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मिलकर प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस के साथ उनकी सार्थक बैठक हुई। मोदी ने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात की।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed