PM Modi G7 Summit: ये है बदलते भारत की ताकत, जो बाइडेन खुद चल कर आए और पीएम मोदी को लगाया गले

PM Modi G7 Summit: जी 7 देशों के शिखर सम्मेलन जापान के हिरोशिमा चल रहा है। इसमें शामिल होने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा देखने लायक है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद चलकर पीएम मोदी से मिलने आए और गले लगाया।

PM Modi G7 Summit: जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल अमेरिका समेत में दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच पीएम मोदी का जलवा देखने लायक है। पीएम मोदी मीटिंग हॉल में बैठ हुए थे उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हॉल में आए और पीएम मोदी देखते ही चलकर उनके पास आए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस आप पीएम मोदी की शक्ति का एहसास करते हैं। दुनिया के ताकतवर देश के राष्ट्रपति खुद पीएम मोदी से मिलने आए। बाइडेन के आने के बाद पीएम मोदी अपनी सीट से खड़े हो गए और उनसे गले मिले। इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री किशिदा अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी का मोदी का औपचारिक स्वागत किया। जापान इस बार जी-7 का अध्यक्ष है। G-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका हैं। भारत इसमें आमंत्रित देश है।

ये भी पढ़ें- जी-7 के सदस्य नहीं फिर भी इस समिट में शामिल होने क्यों पहुंचे हैं PM Modi? भारत को क्यों बुलाया गया है जापान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited