होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gabriel Attal : फ्रांस को मिला सबसे युवा समलैंगिक प्रधानमंत्री, 34 साल के हैं गैब्रिएल अट्टाल

Gabriel Attal: राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया। समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े सूत्र के हवाले से कहा कि गैब्रिएल फ्रांस के सबसे युवा और घोषित रूप से गे पीएम होंगे।

Gabriel AttalGabriel AttalGabriel Attal

ग्रैब्रिएल अट्टाल फ्रांस के पीएम नामित।

Gabriel Attal: फ्रांस के अगले प्रधानमंत्री 34 साल के गैब्रिएल अट्टाल होंगे। गैब्रिएल समलैंगिक और मैक्रों सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया। समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े सूत्र के हवाले से कहा कि गैब्रिएल फ्रांस के सबसे युवा और घोषित रूप से गे पीएम होंगे।

राष्ट्रपति के रूप में मैक्रों के पास हैं अभी 3 साल

राष्ट्रपति के रूप में मैक्रों के पास अभी तीन साल का समय बचा है। अपने इस बचे तीन साल के कार्यकाल की शुरुआत वह नए तरीके एवं ज्यादा सक्रिय रूप से करना चाहते हैं। लोगों का मानना है कि आने वाले दिनों में कैबिनेट में फेरदबल देखने को मिल सकता है। मैक्रों ने गत सोमवार को 62 साल की एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। बोर्न अपने पद पर दो साल से कम समय तक रहीं।

अट्टाल ने तेजी से अपनी पहचान बनाई

मैक्रों सरकार में सरकार के प्रवक्ता एवं शिक्षा मंत्री के रूप में अट्टाल बहुत तेजी से आगे बढ़े हैं। वह बोर्न की जगह लेंगे। इमिग्रेशन लॉ को लेकर हुए विवाद के बाद बोर्न ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह कानून विदेशियों को बाहर भेजने के लिए सरकार को ज्यादा अधिकार देता है। आव्रजन कानून पर धुर दक्षिणपंथी पार्टियां सरकार पर लगातार दबाव बना रही हैं। समझा जाता है कि कुछ दिनों फ्रांस की सरकार में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कुछ बड़े मंत्री अपने पदों पर बने रह सकते हैं।

End Of Feed