साउथ-चाइना सी में गलवान पार्ट-2? फिलिपींस का दावा-बोट पर कुल्हाड़ी, हथौड़ा लेकर चढ़े चीनी सैनिक
South China Sea : इस झड़प की तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि चीनी सैनिकों का यह धावा जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प जैसा है। झड़प और टकराव का यह वीडियो सामने आने पर भारतीयों ने चीन की इस आक्रामकता की तुलना गलवान की झड़प से की है और इसे साउथ चाइना सी का 'गलवान 2.0' बताया है।
समुद्र में गलवान पार्ट-2!
South China Sea : साउथ चाइना सी में चीन की दबंगई बढ़ती जा रही है। पड़ोसी देशों की चिंताओं एवं आपत्तियों को दरकिनार करते हुए वह समुद्र में अपनी मनमानी और दादागिरी दिखा रहा है। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है। उसकी इस रवैये की वजह से समुद्र में फिलिपींस के सैनिकों के साथ बड़ा टकराव होते-होते रह गया। फिलिपींस का दावा है कि उसकी नौसेना की दो गश्ती बोटों पर चीन के सैनिकों ने जानलेवा हमला किया। रिपोर्टों के मुताबिक फिलिपींस के बोट्स को नुकसान पहुंचाने के लिए चीनी सैनिक कुल्हाड़ी, बरछी, धारदार हथियार और हथौड़ा लेकर उस पर चढ़ गए। चीनी सैनिकों का यह धावा जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प जैसा है। झड़प और टकराव का यह वीडियो सामने आने पर भारतीयों ने चीन की इस आक्रामकता की तुलना गलवान की झड़प से की है और इसे साउथ चाइना सी का 'गलवान 2.0' बताया है।
फिलिपींस का दावा-चीनी सैनिकों ने बोट क्षतिग्रस्त किया
समुद्र में दोनों देशों के सैनिकों का जब आमना-सामना हुआ तो तेज आवाज में साइरन बजने लगे। दोनों पक्ष एक-दूसरे को ललकारने और चीखने-चिल्लाने लगे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में फिलिपींस के कई सैनिक घायल हुए। चीनी सैनिकों के हमले में फिलिपींस के एक सैन्यकर्मी का दाएं हाथ का अंगूठा नहीं रहा। रिपोर्ट के अनुसार झड़प के दौरान चीन के सैनिकों ने फिलिपींस के बोट को क्षतिग्रस्त करते हुए उनकी आठ एम-4 राइफलें जब्त कर लीं। ये हथियार अपने केस में रखे हुए थे। इसके अलावा चीनी सैनिकों ने उनके नेविगेशन उपकरण एवं अन्य वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें- गर्मी की वजह से हज के दौरान मरने वालों की संख्या 1,000 तक पहुंची, 68 भारतीय भी शामिल
'समुद्र में चीन की गलवान जैसी चालबाजी'
भारतीय नौसेना के पश्चिमी एवं दक्षिणी कमान के पूर्व प्रमुख गिरीश लथूरा X पर लिखा, 'फिलिपींस की सेना का कहना है कि तलवार, भाले के साथ चीनी तटरक्षक गश्ती दल के जवानों ने झड़प करते हुए उनके जवानों को घायल किया। समुद्र में यह चीन की गलवान जैसी चालबाजी है।' बता दें कि जून 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में भारत के करीब 20 जवान शहीद हुए जबकि चीन को भारी नुक्सान उठाना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों की मानें तो इस झड़प में चीन के 40 से ज्यादा जवानों की जान गई।
फिलिपींस ने जब्त हथियार मांगे
फिलीपीन के सैन्य प्रमुख ने बुधवार को मांग की कि चीन विवादित तटवर्ती क्षेत्र में चीनी तटरक्षक द्वारा जब्त किए गए हथियार और उपकरण लौटाए तथा हमले में हुए नुकसान की भरपाई करे। उन्होंने इस हमले की तुलना दक्षिण चीन सागर में समुद्री लूट की घटना से की। फिलीपीन के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को आठ से अधिक मोटरबोट पर सवार चीनी तटरक्षक कर्मियों ने फिलीपीन की नौसेना की दो नौकाओं को बार-बार टक्कर मारी और उन पर चढ़ गए।
यह भी पढ़ें- पीएम ने जंग रुकवा दी लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पा रहे, राहुल का तंज
दक्षिण चीन सागर के कई इलाकों पर है विवाद
चीनी तटरक्षक कर्मियों ने फिलीपीन नौसेना कर्मियों को द्वितीय थॉमस शोल में क्षेत्रीय चौकी पर खाद्य और आग्नेयास्त्रों सहित अन्य आपूर्ति स्थानांतरित करने से रोक दिया। इस चौकी पर भी चीन अपना दावा करता है। फिलीपीन के सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि टकराव के बाद, चीनी कर्मियों ने नौकाओं को जब्त कर लिया और उन्हें हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने नौवहन उपकरणों, आठ एम4 राइफलें भी जब्त कर लीं और नौसेना के कई कर्मियों को घायल कर दिया।
हमारे नुक्सान की हो भरपाई-फिलिपींस
फिलीपीन सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल रोमियो ब्रॉनर जूनियर ने पश्चिमी पलावन प्रांत में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम मांग करते हैं कि चीन हमारी राइफलें और हमारे उपकरण लौटा दे। हम यह भी मांग करते हैं कि उन्होंने जो नुकसान पहुंचाया है उसकी भरपाई की जाए।’ चीन ने इस टकराव के लिए फिलीपीन को दोषी ठहराते हुए कहा कि फिलीपीन के कर्मियों ने उसकी चेतावनियों की अवहेलना करते हुए समुद्र में उसके जल क्षेत्र का ‘अतिक्रमण’ किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Israel Attack on Gaza: गाज पट्टी में इजरायल ने फिर की बमबारी, बच्चों सहित 17 लोगों की मौत
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited