साउथ-चाइना सी में गलवान पार्ट-2? फिलिपींस का दावा-बोट पर कुल्हाड़ी, हथौड़ा लेकर चढ़े चीनी सैनिक

South China Sea : इस झड़प की तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि चीनी सैनिकों का यह धावा जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प जैसा है। झड़प और टकराव का यह वीडियो सामने आने पर भारतीयों ने चीन की इस आक्रामकता की तुलना गलवान की झड़प से की है और इसे साउथ चाइना सी का 'गलवान 2.0' बताया है।

समुद्र में गलवान पार्ट-2!

South China Sea : साउथ चाइना सी में चीन की दबंगई बढ़ती जा रही है। पड़ोसी देशों की चिंताओं एवं आपत्तियों को दरकिनार करते हुए वह समुद्र में अपनी मनमानी और दादागिरी दिखा रहा है। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है। उसकी इस रवैये की वजह से समुद्र में फिलिपींस के सैनिकों के साथ बड़ा टकराव होते-होते रह गया। फिलिपींस का दावा है कि उसकी नौसेना की दो गश्ती बोटों पर चीन के सैनिकों ने जानलेवा हमला किया। रिपोर्टों के मुताबिक फिलिपींस के बोट्स को नुकसान पहुंचाने के लिए चीनी सैनिक कुल्हाड़ी, बरछी, धारदार हथियार और हथौड़ा लेकर उस पर चढ़ गए। चीनी सैनिकों का यह धावा जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प जैसा है। झड़प और टकराव का यह वीडियो सामने आने पर भारतीयों ने चीन की इस आक्रामकता की तुलना गलवान की झड़प से की है और इसे साउथ चाइना सी का 'गलवान 2.0' बताया है।

फिलिपींस का दावा-चीनी सैनिकों ने बोट क्षतिग्रस्त किया

समुद्र में दोनों देशों के सैनिकों का जब आमना-सामना हुआ तो तेज आवाज में साइरन बजने लगे। दोनों पक्ष एक-दूसरे को ललकारने और चीखने-चिल्लाने लगे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में फिलिपींस के कई सैनिक घायल हुए। चीनी सैनिकों के हमले में फिलिपींस के एक सैन्यकर्मी का दाएं हाथ का अंगूठा नहीं रहा। रिपोर्ट के अनुसार झड़प के दौरान चीन के सैनिकों ने फिलिपींस के बोट को क्षतिग्रस्त करते हुए उनकी आठ एम-4 राइफलें जब्त कर लीं। ये हथियार अपने केस में रखे हुए थे। इसके अलावा चीनी सैनिकों ने उनके नेविगेशन उपकरण एवं अन्य वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया।
End Of Feed