अमेरिका में हिरासत में लिया गया गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, सलमान खान के घर फायरिंग से जुड़े हैं तार

Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में पकड़ा गया है, दोनों भाई एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आरोपी हैं।

Anmol Bishnoi Arrested

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में पकड़ा गया

मुख्य बातें
  1. लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हिरासत में लिया गया
  2. अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी
  3. पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था

Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया ऐसा मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया जा रहा है गौर हो कि अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी, इस जानकारी के बाद पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था।

इस मामले में अब ये बड़ा अपडेट सामने आया है, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

वहीं बता दें कि हाल ही में हुए बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में मुंबई पुलिस को अनमोल की तलाश है। मुंबई पुलिस की जांच में दावा किया गया अनमोल ने कथित तौर पर सिद्दीकी और उसके बेटे जीशान की तस्वीरें स्नैपचैट के माध्यम से किराए के शूटरों को भेजीं थीं।

अब उसके प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी पर काम

NIA और महाराष्ट्र पुलिस सहित भारतीय एजेंसियां अब उसके प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी पर काम कर रही हैं। NIA ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, अनमोल पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोपपत्र भी दाखिल हैं।

ये भी पढ़ें-Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस के शूटरों की भरता है जेब

पिछले महीने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करना चाहती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited