'गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बारे में पता है, मजबूत हैं भारत-अमेरिकी संबंध', मामले में व्हाइट हाउस की सधी प्रतिक्रिया
Gautam Adani Case: दैनिक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी करीन जीन पियरे ने कहा कि अपनी मजबूत साझेदारी से बिना किसी तरह का समझौता किए भारत और अमेरिका दोनों इस मामले में आगे बढ़ सकते हैं।
अडानी रिश्वत मामले में व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया।
Gautam Adani Case: अमेरिका में भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर व्हाइट हाउस ने प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ लगे आरोपों से वह अवगत है। दरअसल, कथित घोखाधड़ी और रिश्वत मामले में न्यूयॉर्क में उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर हुआ है। दैनिक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी करीन जीन पियरे ने कहा कि अपनी मजबूत साझेदारी से बिना किसी तरह का समझौता किए भारत और अमेरिका दोनों इस मामले में आगे बढ़ सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा, 'जाहिर है कि हम इन आरोपों के बारे में पता है। भारत और अमेरिका के संबंधों के बारे में, मैं कहना चाहूंगी कि तो हमारा मानना है कि यह संबंध एक अत्यंत मजबूत नींव पर आधारित है। वैश्विक मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग भी काफी मजबूत है।'
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और SEC के रिश्वतखोरी आरोपों को किया खारिज, कहा- यह निराधार है
अडाणी ग्रुप पर रिश्वत देने का आरोप
अडाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है। पियरे ने कहा, ‘जाहिर है कि हम इन आरोपों से अवगत हैं और मैं आपको अदाणी समूह पर लगे आरोपों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए एसईसी (प्रतिभूति और विनिमय आयोग) और डीओजी (न्याय विभाग) से संपर्क करने के लिए कहूंगी।’
इस मुद्दे को हम सुलझा लेंगे-पियरे
उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और भारत के संबंधों के बारे में मैं यही कहूंगी कि हमारा मानना है कि ये संबंध हमारे लोगों के आपसी संबंधों और कई वैश्विक मुद्दों को लेकर सहयोग पर आधारित एक बेहद मजबूत नींव पर टिके हैं।’ प्रेस सचिव ने कहा, ‘हमारा मानना है और हमें भरोसा है कि हम इस मुद्दे को उसी तरह सुलझा लेंगे, जैसे कि हमने अन्य मुद्दों को सुलझाया है। इनके (आरोपों के बारे में) बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एसईसी और डीओजे से सीधे बात कर सकते हैं लेकिन हमारा मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध एक मजबूत नींव पर बने हैं।’
'अदाणी के साथ सीधे तौर पर कोई समझौता नहीं हुआ'
आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) शासन के दौरान सौर ऊर्जा ठेकों के लिए कथित तौर पर रिश्वत देने को लेकर अदाणी समूह पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए अभियोग के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए, पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका अदाणी के साथ सीधे तौर पर कोई समझौता नहीं हुआ था। एक बयान में, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि नवंबर 2021 में आंध्र प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग द्वारा सात हजार मेगावाट की बिजली खरीद को मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद एक दिसंबर 2021 को ‘सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (एसईसीआई) और ‘एपी डिस्कॉम’ (आंध्र प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों) के बीच बिजली बिक्री समझौते (पीएसए) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited