Video : इजरायल-हमास युद्ध का छठवां दिन, गाजा में बर्बादी, ग्राउंड जीरो से समझें अभी कैसे हैं हालात
Israel Hamas War Latest News: युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बयान दिया है। पुतिन ने कहा है कि जंग में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर ना किया जाए वार। जो हो रहा वह बहुत ही भयावह है। हमास ने यरूशलेम के रिहायशी इलाकों में रॉकेट से हमले किए हैं। घरों में भीषण गोलीबारी की तस्वीरें सामने आई हैं। इजरायल ने हमास के कमांडर बड़ा एक्शन लिया है।
Israel Hamas War : इजराइल-हमास जंग का आज छठा दिन है। अब तक दोनों ओर से 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के खिलाफ जंग में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी उतर आया है। हमास के हमलों में इजरायल के 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के दौरान 1200 लोगों की मौत हुई है। जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान आया है। बाइडेन ने गाजा की सैन्य मदद करने पर ईरान को चेतावनी दी है और कहा कि उनका देश इजरायल को और सैन्य मदद भेजेगा।
पुतिन बोले-जो हो रहा वह बहुत भयावह
युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बयान दिया है। पुतिन ने कहा है कि जंग में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर ना किया जाए वार। जो हो रहा वह बहुत ही भयावह है। हमास ने यरूशलेम के रिहायशी इलाकों में रॉकेट से हमले किए हैं। घरों में भीषण गोलीबारी की तस्वीरें सामने आई हैं। इजरायल ने हमास के कमांडर बड़ा एक्शन लिया है। हमले में कमांडर अबु शामला के मारे जाने की खबर है। साथ ही हमास के नौसैनिक का घर एयरस्ट्राइक कर उड़ाया।
स्वदेश लौट रहे इजरायली युवा
गाजा पट्टी के आतंकी ठिकानों को टारगेट करने में इजरायली सैनिक जुटै हैं। समंदर में भी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच खबर है फिलीस्तीन के जेनिन में इजरायली फोर्स दाखिल हो गई है। इजरायल के अश्कलोन में आयरनडोम ने कई रॉकेट मार गिराए। लेबनान की सीमा पर इजरायल ने जवान तैनात कर दिए हैं। पूरे बॉर्डर पर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती हुई है। युद्ध के बीच इजरायली लोगों की देशभक्ति दिखी है। हमास के खिलाफ सेना का साथ देने के लिए युवा स्वदेश लौट रहे हैं।
17 अमेरिकी नागरिकों के बारे में जानकारी नहीं
इजराइल पर हमास के हमले में कम से कम 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है और 17 की कोई जानकारी नहीं है तथा आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि फलस्तीन आतंकवादी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में और भी अमेरिकी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बंधकों को छुड़ाने के लिए अमेरिका इजराइल के साथ बातचीत कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited