Hamas New Chief: हनियेह की हत्या के बाद अब गाजा नेता याह्या सिनवार के हाथों 'हमास' की कमान

Hamas New Chief Yahya Sinwar: 61 वर्षीय याह्या सिनवार का जन्म गाजा के खान यूनिस में शरणार्थी शिविर में हुआ था और उन्हें 2017 में गाजा में हमास का नेता चुना गया था, अब हमास चीफ की कमान संभालेंगे।

याह्या सिनवार हमास के नए नेता बने

मुख्य बातें
  • गाजा नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) हमास के प्रमुख नियुक्त
  • उन्हें एक क्रूर प्रवर्तक और इजरायल का कट्टर दुश्मन होने की प्रतिष्ठा मिली थी
  • याह्या सिनवार का जन्म गाजा के खान यूनिस में एक शरणार्थी शिविर में हुआ था

Hamas New Chief Yahya Sinwar: 31 जुलाई को इस्माइल हनियेह की हत्या (Ismail Haniyeh) के बाद हमास ने अपने गाजा नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को प्रमुख नियुक्त किया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा दिए गए बयान में आंदोलन के हवाले से कहा गया, 'इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास ने कमांडर याह्या सिनवार को आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के रूप में चुने जाने की घोषणा की है, जो शहीद कमांडर इस्माइल हनियेह के उत्तराधिकारी होंगे, अल्लाह उन पर रहम करे।'

रॉयटर्स ने कहा कि सिनवार इजरायल के साथ युद्ध की शुरुआत से ही गाजा में छिपे हुए थे। सिनवार ने अपना आधा वयस्क जीवन इजरायल की जेलों में बिताया है और हनियेह की हत्या के बाद जीवित सबसे शक्तिशाली हमास नेता थे।

2017 में उन्हें गाजा में हमास का नेता चुना गया था

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 61 वर्षीय याह्या सिनवार का जन्म गाजा के खान यूनिस में एक शरणार्थी शिविर में हुआ था और 2017 में उन्हें गाजा में हमास का नेता चुना गया था, क्योंकि उन्हें एक क्रूर प्रवर्तक और इजरायल का कट्टर दुश्मन होने की प्रतिष्ठा मिली थी। सिनवार अल-मजद सुरक्षा तंत्र के पूर्व प्रमुख थे, जो जेल जाने से पहले इजरायल की गुप्त सेवा के साथ सहयोग करने के आरोपी फिलिस्तीनियों को दंडित करने और मारने में शामिल था।

End Of Feed