'कैलिफोर्निया या वरमोंट हमें दे दीजिए' कनाडा पर ट्रूडो ने ट्रंप को दिया था काउंटर ऑफर
Justin Trudeau : कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश पर जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप ने जब कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की मंशा जाहिर की तो उन्होंने भी मजाकिया तौर पर कहा कि वह या तो वरमोंट अथवा कैलिफोर्निया कनाडा को दे दें।

कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं ट्रंप।
Justin Trudeau : कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश पर जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप ने जब कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की मंशा जाहिर की तो उन्होंने भी मजाकिया तौर पर कहा कि वह या तो वरमोंट अथवा कैलिफोर्निया कनाडा को दे दें। बीते साल नवंबर में ट्रंप से हुई मुलाकात और बातचीत को याद करते हुए ट्रूडो ने बात कही।
ट्रूडो की बात ट्रंप को पसंद नहीं आई
न्यूज चैनल एमएसएनबीसी के मुताबिक ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्रंप से कहा कि वरमोंट अथवा कैलिफोर्नियां के बदले वह कुछ जगहों की अदला-बदली कर सकते हैं। ट्रूडो ने याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने यह बात कही तो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को आगे की बातचीत मजेदार नहीं लगी। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने कथित रूप से ट्रूडो से कहा कि यदि वह बढ़ाए जाने वाले टैरिफ को लेकर इतने परेशान हैं तो उन्हें अमेरिका का 51वां राज्य बनने के बारे में सोचना चाहिए।
ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की बात कही है
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा से बनकर आने वाली वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इस बयान के बाद ट्रूडो उनसे मिलने के लिए अमेरिका गए। उन्होंने मार-ए-लागो में ट्रंप के साथ मुलाकात में टैरिफ को लेकर चर्चा की। ट्रंप मानते हैं कि कनाडा के साथ कारोबार में अमेरिका को काफी घाटा हो रहा है। कनाडा की सुरक्षा और अन्य चीजों पर अमेरिका का प्रतिवर्ष करीब 200 अरब डॉलर खर्च हो रहा है। ट्रंप इस खर्च पर रोक लगाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- 'मनमोहन सिंह के साथ मैंने न्याय नहीं किया, वे आलोचना के पात्र नहीं थे'
नया पीएम बनने तक पद पर बने रहेंगे ट्रूडो
कनाडा के मौजूदा प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो ने इस सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नया नेता चुना जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे। लिबरल पार्टी के अगले नेता के चुनाव की दौड़ में बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड शामिल हैं। फ्रीलैंड ने पिछले महीने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। लिबरल पार्टी के अध्यक्ष सचित मेहरा ने एक बयान में कहा, 'कनाडा की लिबरल पार्टी नौ मार्च को एक नया नेता चुनेगी, और 2025 का चुनाव लड़ने व जीतने के लिए तैयारी करेगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

200 लोगों को लेकर जा रहा मैक्सिकन नेवी का जहाज न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, चौंकाने वाले Video आया सामने

USA: फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर हुआ संदिग्ध आतंकी हमला, विस्फोट में 1 शख्स मौत कई अन्य घायल; FBI कर रही मामले की जांच

Russia Ukraine War: शांति वार्ता के कुछ घंटों बाद यूक्रेन में ड्रोन हमला, कीव का दावा- 9 की मौत

अमेरिका के मध्य पश्चिम में भीषण तूफान का कहर, 21 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, बिजली ठप

'हमें किसी खतरे का डर नहीं, पर...'; ईरान की अमेरिका को दो टूक, कहा- आसानी से नहीं खोएंगे परमाणु क्षमता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited