'कैलिफोर्निया या वरमोंट हमें दे दीजिए' कनाडा पर ट्रूडो ने ट्रंप को दिया था काउंटर ऑफर

Justin Trudeau : कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश पर जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप ने जब कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की मंशा जाहिर की तो उन्होंने भी मजाकिया तौर पर कहा कि वह या तो वरमोंट अथवा कैलिफोर्निया कनाडा को दे दें।

कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं ट्रंप।

Justin Trudeau : कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश पर जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप ने जब कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की मंशा जाहिर की तो उन्होंने भी मजाकिया तौर पर कहा कि वह या तो वरमोंट अथवा कैलिफोर्निया कनाडा को दे दें। बीते साल नवंबर में ट्रंप से हुई मुलाकात और बातचीत को याद करते हुए ट्रूडो ने बात कही।

ट्रूडो की बात ट्रंप को पसंद नहीं आई

न्यूज चैनल एमएसएनबीसी के मुताबिक ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्रंप से कहा कि वरमोंट अथवा कैलिफोर्नियां के बदले वह कुछ जगहों की अदला-बदली कर सकते हैं। ट्रूडो ने याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने यह बात कही तो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को आगे की बातचीत मजेदार नहीं लगी। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने कथित रूप से ट्रूडो से कहा कि यदि वह बढ़ाए जाने वाले टैरिफ को लेकर इतने परेशान हैं तो उन्हें अमेरिका का 51वां राज्य बनने के बारे में सोचना चाहिए।

ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की बात कही है

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा से बनकर आने वाली वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इस बयान के बाद ट्रूडो उनसे मिलने के लिए अमेरिका गए। उन्होंने मार-ए-लागो में ट्रंप के साथ मुलाकात में टैरिफ को लेकर चर्चा की। ट्रंप मानते हैं कि कनाडा के साथ कारोबार में अमेरिका को काफी घाटा हो रहा है। कनाडा की सुरक्षा और अन्य चीजों पर अमेरिका का प्रतिवर्ष करीब 200 अरब डॉलर खर्च हो रहा है। ट्रंप इस खर्च पर रोक लगाना चाहते हैं।

End Of Feed