डराने वाली मौसम विभाग की रिपोर्ट, 2028 तक टूटेंगे गर्मी के सभी रिकॉर्ड

Global Warming: रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की 98 प्रतिशत संभावना है कि अगले पांच सालों में कोई एक साल ऐसा होगा, जब रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की जाएगी। WMO की Global Annual to Decadal Climate Update रिपोर्ट में यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को पूरी तरह शून्य तक कम न किया गया तो इस दशक में बदतर गर्मी के रिकॉर्ड टूटेंगे।

2028 तक होगी प्रचंड गर्मी

Global Warming: विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization) की ओर से डराने वाली रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में दुनिया प्रचंड गर्मी की चपेट में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग के कारण साल 2028 निश्चित रूप से सबसे गर्म होगा और इसी अवधि में इस बात की प्रबल संभावना है कि एक वर्ष 1.5 डिग्री सेल्सियस ग्लोबल वार्मिंग की सीमा को पार कर जाएगा। WMO की Global Annual to Decadal Climate Update रिपोर्ट में यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को पूरी तरह शून्य तक कम न किया गया तो इस दशक में बदतर गर्मी के रिकॉर्ड टूटेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की 98 प्रतिशत संभावना है कि अगले पांच सालों में कोई एक साल ऐसा होगा, जब रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की जाएगी। वहीं, इस बात की 66 प्रतिशत संभावना है कि अगले पांच सालों में एक वर्ष 1.5 डिग्री सेल्सियस ग्लोबल वार्मिंग की सीमा को पार कर जाएगा।

इस बात की भी 32 प्रतिशत संभावना है कि अगले पांच वर्षों में औसत तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा से अधिक हो जाएगा। अस्थायी रूप से तापमान के 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की संभावना 2015 से लगातार बढ़ी है, जब यह शून्य के करीब थी। वर्ष 2017 और 2021 के बीच के वर्षों के लिए यह संभावना 10 प्रतिशत थी।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed