IDF ने हमास चीफ सिनवार को किया ढेर...नेतन्याहू बोले- बुराई का हुआ खात्मा, बाइडन ने कहा- आज बहुत अच्छा दिन

इजरायल ने आखिर हमास चीफ याह्या सिनवार को ढेर कर दिया। इसे लेकर बाइडन ने कहा कि अब गाजा में हमास के सत्ता में नहीं रहने के बाद एक राजनीतिक समाधान का अवसर है जो इजरायल और फिलिस्तीनियों के लिए समान रूप से बेहतर भविष्य प्रदान करेगा।

सिनवार हुआ ढेर

Hamas chief Yahya Sinwar Killed: फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के मुखिया याह्या सिनवार को इजरायली सेना ने ढेर कर दिया है। इजरायली विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने पुष्टि की है कि शुरुआती डीएनए परीक्षण के अनुसार, हमास प्रमुख याह्या सिनवार मर चुका है। याह्या सिनवार की मौत पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली बलों ने बुराई पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ मिशन अभी खत्म नहीं हुआ है। 7 अक्टूबर का हमला, जिसमें 1200 इजरायली मारे गए थे, इजरायल पर सबसे घातक आतंकवादी हमला था और इसने मध्य पूर्व में युद्ध छेड़ दिया। काट्ज ने एक बयान में कहा, सामूहिक हत्यारा याह्या सिनवार, जो 7 अक्टूबर के नरसंहार और अत्याचारों के लिए जिम्मेदार था, उसे आज आईडीएफ सैनिकों ने मार डाला।

जैसे ही इजरायल ने पिछले साल 7 अक्टूबर के हमलों के मास्टरमाइंड हमास प्रमुख याह्या सिनवार के खात्मे की पुष्टि की, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यह इजरायल, अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अमेरिकी खुफिया विभाग ने आईडीएफ को हमास नेताओं का लगातार पीछा करने में मदद की है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इजरायल के पास आतंकवादियों को खत्म करने का पूरा अधिकार है।

बाइडन बोले- कोई भी आतंकवादी न्याय से बच नहीं सकता

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के मास्टरमाइंड की हत्या एक बार फिर साबित करती है कि दुनिया में कहीं भी कोई भी आतंकवादी न्याय से बच नहीं सकता, चाहे इसमें कितना भी समय लगे। बाइडन ने कहा, मेरे इजरायली दोस्तों के लिए, यह निस्संदेह राहत और यादों का दिन है, जैसा कि 2011 में राष्ट्रपति ओबामा द्वारा ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए छापे के आदेश के बाद पूरे अमेरिका में देखा गया था।

End Of Feed