Google 25th Birthday: 25 बरस का हो गया गूगल, डूडल बना यूं मनाया बर्थडे; पढ़ें- विश्व को 'क्लिक्स पर नचाने' वाले सर्च इंजन की कहानी

Google 25th Birthday (गूगल का 25वां जन्मदिन): अमेरिकी मूल की गूगल एक जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनी है। यह आर्टीफीशियल इंटेलिजें, ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग, सर्च इंजन टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, क्वांटम कंप्यूटिंग, ई-कॉमर्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर जोर देती है।

गूगल जाना-माना और पुराना अमेरिकी इंटरनेट सर्च इंजन है। (फाइल)

Google 25th Birthday (गूगल का 25वां जन्मदिन): अमेरिकी सर्च इंजन गूगल अपने 25 साल पूरे कर चुका है। बुधवार (27 सितंबर, 2023) को इसी मौके को गूगल ने इंटरनेट पर डूडल के जरिए खास और यादगार बनाया। गूगल के होम पेज पर एनिमेटेड डूडल बनाकर दिखाया गया, जिसमें गूगल केहोम पेज पर नजर आने वाले उसके "लोगो और डिजाइन" थे। ये सारे मूविंग फॉर्मेट में थे, जिनके बाद गूगल 25 लिखकर आ रहा था।

रोचक बात है कि इस डूडल के डिजाइन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को जिस नए पेज पर रीडायरेक्ट किया गया, वहां गूगल और उसके 25वें जन्मदिन से जुड़ी जानकारी आ रही थी, जबकि "पार्टी पॉपर इस्तेमाल किए जाने वाला खास इफेक्ट" भी नजर आया।

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed