दोस्त Elon Musk से अपनी दूसरी पत्नी के अफेयर की उड़ी खबर, Google के को-फाउंडर ने दे दिया तलाक

हालांकि, मस्क की ओर से इस मसले पर जुलाई 2022 में कहा गया था- मैं और ब्रिन दोस्त हैं। मैंने तीन साल में निकोल को सिर्फ दो बार देखा है। दोनों बार वह लोगों से घिरी रहती थीं। हमारे बीच कुछ भी रोमैंटिक नहीं है। वहीं, निकोल ने भी इन आरोपों को सिरे से खारिज किया।

गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने पत्नी निकोल शानाहान को तलाक दे दिया है। (फाइल)

अमेरिकी सर्च इंजन गूगल (Google) के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने पत्नी निकोल शानाहान (Nicole Shanahan) को तलाक दे दिया है। वह उनकी दूसरी पत्नी थीं, जिन्हें इसी साल उन्होंने चुपचाप डायवोर्स दे दिया और यह बात तब मीडिया के सामने नहीं आ पाई थी।

कोर्ट के रिकॉर्ड्स के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जज न डाइवोर्स के कागजों पर इसी साल 26 मई को साइन किए थे, जबकि ब्रिन ने 2022 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। शादी के करीब तीन साल बाद उन्होंने "कट्टर विरोधी मतभेद" का हवाला देते हुए डायवोर्स के लिए अप्लाई किया था।

डायवोर्स की शर्तों के तहत दोनों बेटी की लीगल और फिजिकल कस्टडी बांटने को राजी हैं। कोर्ट के पेपर्स के अनुसार, निकोल ने तलाक का विरोध नहीं किया, पर अदालत से अपने जीवनसाथी का समर्थन देने के लिए कहा है।

End Of Feed