ईरान की चेतावनी के बाद एक और जंग की आशंका, ईजराइल में GPS Block, सैनिकों की छुट्टियां रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल पर ईरान शुक्रवार को ही हमला कर सकता है। ईरान रमजान के आखिरी शुक्रवार को फिलिस्तियों के सपोर्ट में यरूशलम डे मनाता है।

ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले के बाद इजराइल पर हमले की आशंका

ईरान की खुलेआम धमकी के बाद एक और जंग की आशंका लग रही है। अभी के समय में रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास के बीच जंग जारी है, अब खबर है कि ईरान कभी भी इजराइल पर हमला कर सकता है। इसकी आशंका इजराइल को भी हो गई है, इजराइल ने अपने यहां जीपीएस को ब्लॉक कर दिया है, ताकि हवाई हमले को रोका जा सके। सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

क्यों बने जंग जैसे हालात

ईरान के सैन्य बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की शुक्रवार को चेतावनी दी। इस हमले में ईरान के दो जनरल समेत 13 की मौत हो गई थी। हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हमले में ईरान का वाणिज्य दूतावास नष्ट हो गया था।
End Of Feed