Iran: शिया धार्मिक स्थल में नमाजियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 15 लोगों की मौत

तीन हथियारबंद लोग ईरान के दक्षिणी शहर शिराज में स्थित तीर्थ स्थल में बुधवार शाम को दाखिल हुए थे और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

मुख्य बातें
  • ईरान के शिराज शहर पर आतंकी हमला, आतंकी हमले में 15 लोगों की जान गई
  • शिया धार्मिक स्थल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं
  • कई लोगों की गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर
Iran: ईरान के शिराज शहर पर बुधवार को आतंकी हमला (Terror Attack) हुआ है। इस हमले में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। ईरानी मीडिया के मुताबिक कुछ बंदूकधारियों ने ईरान के शिराज (Shiraz) शहर में शियाओं के धार्मिक स्थल शाहचेराग दरगाह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिसमें 15 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी है जबकि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और तीसरे की तलाश जारी है।

दो बच्चे भी मृतकों में शामिल

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि पहले की रिपोटरें में कहा गया था कि हमले के पीछे तीन आतंकवादी थे, फार्स प्रांत के पुलिस कमांडर ने कहा कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फार्स के अनुसार, इस हमले का अपराधी तकफीरी गुटों का एक तत्व है।
End Of Feed