नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के होते PM तो हम भी 20 रुपए में टमाटर, 150 रुपए में खरीदते चिकन
पाकिस्तान कंगाल होने के कगार पर है और शहबाज शरीफ ने हाल ही में अपनी जनता पर पेट्रोल बम फोड़ा है। गुस्साए लोगों का कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी इस देश के पीएम होते तो उन लोगों को भी खाने पीने के सामान सस्ती दरों पर मिलते।
पाकिस्तानी नागरिक की मांग(सौजन्य- sana amjad)
पाकिस्तान की अवाम को भी लगता है कि उन्हें आर्थिक संकट से पीएम नरेंद्र मोदी निकाल सकते हैं। एक वीडियो में पत्रकर सना अमजब एक स्थानीय शख्स से सवाल करती हैं कि वो आखिर पाकिस्तान से जिंदा भागो चाहे इंडिया चले जाओ के नारे क्यों लगा रहा है। वो शख्स कहता है कि अगर पाकिस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी होते तो उन लोगों को सस्ते दरों पर सामान मिलता। जब उस शख्स से और सवाल किया जाता है कि तो कहता है कि अच्छा हुआ होता उसका जन्म पाकिस्तान में ना होता। अगर पाकिस्तान भारत से अलग ना होता तो हम भी 20 पाकिस्तानी रुपए में टमाटर खरीदते, 150 रुपए में चिकन खरीदते, 50 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल खरीदते।
मोदी के अलावा कोई और शासन ना करे
उस आदमी ने तब कहा कि वह चाहता है कि नरेंद्र मोदी के अलावा पाकिस्तान पर शासन करने वाला कोई न हो।मोदी हमसे बहुत बेहतर हैं, उनके लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनका अनुसरण करते हैं। अगर हमारे पास नरेंद्र मोदी होते, तो हमें नवाज शरीफ या बेनजीर या इमरान की जरूरत नहीं होती, यहां तक कि (दिवंगत पूर्व सैन्य शासक) जनरल (परवेज) मुशर्रफ की भी नहीं।
हम केवल प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं, क्योंकि वे ही देश में सभी शरारती तत्वों से निपट सकते हैं। भारत इस समय दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि हम कहीं नहीं हैं। मोदी एक महान व्यक्ति हैं, वे बुरे इंसान नहीं हैं। भारतीयों को टमाटर और चिकन वाजिब दामों पर मिल रहा है। जब आप रात में अपने बच्चों को नहीं खिला सकते हैं, तो आप उस देश को बर्बाद करना शुरू कर देते हैं, जिसमें आप पैदा हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Donald Trump Oath Ceremony: PM मोदी के विशेष दूत के तौर पर ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, सौंपेंगे ये खास पत्र
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें, जानें खास बातें
अमेरिकी यूजर्स के लिए फिर शुरू होगा TikTok, 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्रंप राजी, बोले-बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं
रिहा की गई तीनों महिला बंधक इजराइल पहुंचीं, तेल अवीव ने भी रिहा किए 90 फिलिस्तीनी कैदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited