नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के होते PM तो हम भी 20 रुपए में टमाटर, 150 रुपए में खरीदते चिकन

पाकिस्तान कंगाल होने के कगार पर है और शहबाज शरीफ ने हाल ही में अपनी जनता पर पेट्रोल बम फोड़ा है। गुस्साए लोगों का कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी इस देश के पीएम होते तो उन लोगों को भी खाने पीने के सामान सस्ती दरों पर मिलते।

पाकिस्तानी नागरिक की मांग(सौजन्य- sana amjad)

पाकिस्तान की अवाम को भी लगता है कि उन्हें आर्थिक संकट से पीएम नरेंद्र मोदी निकाल सकते हैं। एक वीडियो में पत्रकर सना अमजब एक स्थानीय शख्स से सवाल करती हैं कि वो आखिर पाकिस्तान से जिंदा भागो चाहे इंडिया चले जाओ के नारे क्यों लगा रहा है। वो शख्स कहता है कि अगर पाकिस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी होते तो उन लोगों को सस्ते दरों पर सामान मिलता। जब उस शख्स से और सवाल किया जाता है कि तो कहता है कि अच्छा हुआ होता उसका जन्म पाकिस्तान में ना होता। अगर पाकिस्तान भारत से अलग ना होता तो हम भी 20 पाकिस्तानी रुपए में टमाटर खरीदते, 150 रुपए में चिकन खरीदते, 50 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल खरीदते।

संबंधित खबरें

मोदी के अलावा कोई और शासन ना करे

संबंधित खबरें

उस आदमी ने तब कहा कि वह चाहता है कि नरेंद्र मोदी के अलावा पाकिस्तान पर शासन करने वाला कोई न हो।मोदी हमसे बहुत बेहतर हैं, उनके लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनका अनुसरण करते हैं। अगर हमारे पास नरेंद्र मोदी होते, तो हमें नवाज शरीफ या बेनजीर या इमरान की जरूरत नहीं होती, यहां तक कि (दिवंगत पूर्व सैन्य शासक) जनरल (परवेज) मुशर्रफ की भी नहीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed