Haiti Fire: हैती के तट पर नाव में लगी आग, 40 लोगों की मौत; 80 से अधिक प्रवासी थे सवार

हैती में प्रवासियों को लेकर जा रही नाव में भीषण आग लग गई और इस घटना में 40 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी हैती में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने दी।

Haiti Fire

हैती के तट पर नाव में आग लगने से कम से कम 40 प्रवासियों की मौत

Haiti Fire: अंतरराष्ट्रीय प्रवास संगठन (IOM) ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि हैती के तट पर एक नाव में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। सीएनएन ने बताया कि 80 से अधिक प्रवासियों को लेकर यह जहाज बुधवार को हैती से रवाना हुआ था और तुर्क और कैकोस की ओर जा रहा था। आईओएम ने शुक्रवार को बताया कि हैती के तटरक्षक बल ने 41 बचे लोगों को बचा लिया है। सीएनएन के अनुसार, हैती में आईओएम के मिशन प्रमुख ग्रेगोइरे गुडस्टीन ने इस त्रासदी के लिए हैती के बढ़ते सुरक्षा संकट और प्रवास के लिए सुरक्षित और कानूनी रास्ते की कमी को जिम्मेदार ठहराया।

हैती की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बहुत खराब

आईओएम के मिशन प्रमुख ने कहा कि हैती की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पिछले कुछ महीनों में हुई अत्यधिक हिंसा ने हैतीवासियों को और भी अधिक हताशाजनक उपायों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है। हैती गैंग हिंसा, ढहती स्वास्थ्य व्यवस्था और आवश्यक आपूर्तियों तक पहुंच की कमी से जूझ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कई हैतीवासी देश से बाहर जाने के लिए खतरनाक यात्राएं कर रहे हैं। इस वर्ष की शुरुआत में, गैंग युद्ध के बाद हैती में स्थिति और बिगड़ गई, जिसके कारण तत्कालीन सरकार को इस्तीफा देना पड़ा।

आईओएम के आंकड़ों के अनुसार , तब से हैती से नाव द्वारा पलायन के प्रयासों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। आईओएम ने कहा कि इस वर्ष पड़ोसी देशों द्वारा 86000 से अधिक प्रवासियों को जबरन हैती वापस भेजा गया है। मार्च में, हिंसा में वृद्धि और पूरे देश में हवाई अड्डों के बंद होने के बावजूद, जबरन वापसी में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो अकेले मार्च में 13000 जबरन वापसी तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: आरक्षण की आग में झुलस रहा बांग्लादेश, देश में लगा राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के हफ्तों में, नए प्रधानमंत्री गैरी कोनिले की नियुक्ति और हैती की राष्ट्रीय पुलिस को मजबूत करने के लिए कई सौ विदेशी बलों के आगमन ने देश में सुरक्षा स्थिति को संबोधित करने के लिए नई उम्मीद जगाई है। केन्या के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समर्थित बहुराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता (MSS) मिशन अब हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में परिचालन शुरू करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited