होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हमारे मिलिट्री चीफ मोहम्मद दीफ मारे गए- कई महीनों बाद हमास का कबूलनामा

इजराइल ने हमास के जिस मिलिट्री चीफ को पिछले साल जुलाई में मार गिराया था, उसके मारे जाने की पुष्टि अब जाकर हमास ने की है। इजराइल में अगस्त में दावा किया था कि उसने एक महीने पहले ही मोहम्मद दीफ को मार गिराया है।

military leader Mohammed Deifmilitary leader Mohammed Deifmilitary leader Mohammed Deif

इजराइल के हमले में तबाह हमास के ठिकाने (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • मोहम्मद दीफ के मारे जाने की पुष्टि
  • हमास ने की इजराइली दावे की पुष्टि
  • हमास के मिलिट्री चीफ था मोहम्मद दीफ

हमास ने अब जाकर पुष्टि की है कि उसके आर्मी चीफ मोहम्मद दीफ, इजराइल के हमले में मारे जा चुके हैं। इजराइल ने यह हमला काफी पहले किया था और मोहम्मद दीफ के मारे जाने का दावा किया था, हालांकि तबसे हमास इस मामले को दबाए हुए थे और अब जाकर उसने स्वीकार किया है कि मोहम्मद दीफ की सही में मौत हो चुकी है।

जुलाई में मारा गया था मोहम्मद दीफ

हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो बयान में दीफ की मौत की पुष्टि की। उन्होंने हमास की सैन्य शाखा के डिप्टी कमांडर की मौत की भी पुष्टि की। पिछले साल अगस्त में, इजराइल ने दावा किया था कि उसने 13 जुलाई को खान यूनिस क्षेत्र में हवाई हमले में मोहम्मद दीफ को मार डाला है। हमास ने दीफ के बारे में पहली बार यह बयान जारी किया है जबकि इजराइली सेना ने पिछले साल अगस्त में घोषणा की थी कि एक महीने पहले दक्षिणी गाजा में हुए हवाई हमले में दीफ मारा गया है।

इजराइल पर हमले का था साजिशकर्ता

हमास द्वारा बृहस्पतिवार को दीफ की मौत की पुष्टि कर देने से उनकी स्थिति के बारे में महीनों से जारी सभी अटकलों पर विराम लग गया। दीफ, हमास द्वारा इजराइल पर सात अक्टूबर को किए गए हमले का कथित तौर पर मुख्य साजिशकर्ता था। इस हमले के कारण गाजा में युद्ध छिड़ा था। मोहम्मद दीफ कई वर्षों तक इजराइल की सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में शीर्ष पर रहा था।

End Of Feed