लेबनान में छिपे हमास के सरगनाओं को निशाना बना रहा इजरायल, हवाई हमले में डिप्टी हेड की मौत

Saleh al-Aruri : सात अक्टूबर को हमास-इजराइल युद्ध शुरू होने से पहले ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अरौरी की जान लेने की धमकी दी थी। इस विस्फोट को लेकर इजराइली अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

इजरायल के हवाई हमले में मारा गया हमास का डिप्टी हेड।

Saleh al-Aruri : हमास के खिलाफ इजरायल की लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। वह हमास के आतंकियों एवं उनके सरगनाओं को लगातार हमले कर रहा है। हमास के सरगना जो लेबनान में छिपे हुए हैं, उन्हें भी वह निशाना बना रहा है। मंगलवार को इजरायल ने राजधानी बेरूत में एक ठिकाने पर हमला किया और इस हमले में हमास का डिप्टी लीडर सालेह अल अरौरी मारा गया। लेबनान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

अंगरक्षकों के साथ मारा गया

एक उच्च स्तर के सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इजरायल के हवाई हमले में सालेह अपने अंगरक्षकों के साथ मारा गया। लेबनान के हिजबुल्ला समूह के टेलीविजन स्टेशन ने कहा कि दक्षिणी बेरूत उपनगर में हुए एक विस्फोट में हमास के शीर्ष अधिकारी सालेह की मौत हुई। हमास की सैन्य शाखा के संस्थापकों में से एक सालेह अरौरी ने वेस्ट बैंक में समूह का नेतृत्व किया था।

संबंधित खबरें

अरौरी की जान लेने की धमकी दी थी

संबंधित खबरें
End Of Feed