मौत की नींद सो गया याह्या सिनवार का राइंट हैंड रावी मुश्ताहा, इजरायल को मिली बड़ी कामयाबी
Israel Palestine War: गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा की एयर स्ट्राइक में मौत हो चुकी है। इजरायल ने दावा किया कि मुश्ताहा के साथ-साथ हमास के राजनीतिक ब्यूरो में सुरक्षा पोर्टफोलियो संभालने वाले समेह अल-सिराज और हमास के जनरल सुरक्षा तंत्र का कमांडर समी औदेह भी हमले में मारे गए।
याह्या सिनवार का राइंट हैंड रावी मुश्ताहा मारा गया
- हमास सरकार का प्रमुख था मुश्ताहा।
- याह्या सिनवार का राइट हैंड माना जाता था मुश्ताहा।
Israel Palestine War: गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा की मौत तीन महीने पहले एक इजरायली एयर स्ट्राइक में हो चुकी है। यह दावा इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) और इजरायल सिक्योरिटी एजेंसी (ISA) शिन बेट ने गुरुवार को संयुक्त रूप से किया। मुश्ताहा हमास प्रमुख याह्या सिनवार का दाहिना हाथ माना जाता था।
आईडीएफ और शिन बेट प्रवक्ताओं ने यह भी कहा कि मुश्ताहा के साथ-साथ हमास के राजनीतिक ब्यूरो में सुरक्षा पोर्टफोलियो संभालने वाले समेह अल-सिराज और हमास के जनरल सुरक्षा तंत्र का कमांडर समी औदेह भी हमले में मारे गए।
अंडरग्राउंड कंपाउंड में छिपे आतंकियों का खात्मा
संयुक्त बयान में कहा गया, "खुफिया जानकारी के आधार पर वायुसेना के फाइटर जेट्स ने उत्तरी गाजा पट्टी में एक अंडरग्राउंड कंपाउंड में छिपे आतंकवादियों पर हमला किया और उन्हें मार गिराया। यह कंपाउंड हमास का कमांड और कंट्रोल सेंटर था और आतंकवादियों के लंबे समय तक छिपे रहने के लिए बनाया गया था।"
यह भी पढ़ें: मिस्र को मिडिल ईस्ट में सता रहा बड़े युद्ध का भय, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की ये मांग
बयान के मुताबिक कंपाउंड पर हमले और आतंकवादियों के खात्मे के बाद, हमास ने मुश्ताहा की मौत की घोषणा नहीं की। फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप ने अपने गुर्गों के मनोबल को बनाए रखने और कामकाज को ठीक ढंग से जारी रखने के लिए ऐसा किया।
कौन था रावी मुश्ताहा?
आईडीएफ के अनुसार, रावी मुश्ताहा हमास के सबसे सीनियर कार्यकर्ताओं में से एक था और हमास की सेना की तैनाती से संबंधित निर्णयों पर उसका सीधा प्रभाव था। मुश्ताहा मिलिट्री फैसलों में शामिल था, साथ ही गाजा पट्टी में हमास नागरिक प्रशासन के प्रमुख के रूप में कार्य करता था और कैदियों के मामलों का पोर्टफोलियो भी संभालता था। वह पहले वित्त विभाग भी संभाल चुका था।
संयुक्त वक्तव्य में कहा गया, "याह्या सिनवार के साथ मिलकर मुश्ताहा ने हमास के जनरल सिक्योरिटी मैकेनिज्म की स्थापना की। उन्होंने एक साथ इजरायली जेल में सजा काटी। मुश्ताहा को गाजा पट्टी में हमास के राजनीतिक ब्यूरो में सबसे वरिष्ठ व्यक्ति माना जाता था और युद्ध के दौरान उसने हमास शासन पर नागरिक नियंत्रण बनाए रखा, इजरायल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में भी वह शामिल रहा। मुश्ताहा सिनवार का दाहिना हाथ था और उसके सबसे करीबी सहयोगियों में से एक था।"
यह भी पढ़ें:'तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह...', ईरान को लेकर इजरायल के पूर्व PM बेनेट की बड़ी चेतावनी
कब शुरू हुआ था युद्ध?
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास ने इजरायल में बड़ा हमला किया था। इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 का अपहरण किया गया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। इजरायली हमलों में गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है।
अलजजीरा की गुरुवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली हमलों में कम से कम 41,788 लोग मारे गए हैं और 96,794 घायल हुए हैं।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
पाक सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा- इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से रहें दूर, वरना...
सैनिकों के बदले उत्तर कोरिया को एयर डिफेंस मिसाइलें भेज रहा रूस, दक्षिण कोरिया का बड़ा दावा
'गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बारे में पता है, मजबूत हैं भारत-अमेरिकी संबंध', मामले में व्हाइट हाउस की सधी प्रतिक्रिया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited