हमास ने इजरायल की चार महिला सैनिकों को किया रिहा, भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंपा

Israel-Hamas Deal: हमास के आतंकवादियों ने गाजा शहर में भीड़ के सामने परेड कराने के बाद चार महिला इजरायली सैनिकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इजरायल ने पुष्टि की है कि उसे रिहा की गई बंधकों को रिसीव कर लिया गया है। हमास ने चार इजरायली महिला बंधकों को रिहा किया, तो तेल अवीव में खुशी की लहर देखी जा रही है।

हमास ने इजरायल की चार महिला सैनिकों को भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया।

World News: हमास ने इजरायल की चार महिला सैनिकों को भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया है, एपी की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है । हमास ने बंधक बनाई गईं चार इजरायली महिलाओं को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इन चारों की रिहाई गाजा संघर्ष विराम समझौते के तहत हुई। इनकी रिहाई के बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा।

महिलाओं को एक फिलिस्तीनी वाहन से बाहर निकाला गया

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि चारों बंधक रेड क्रॉस के पास हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाओं की रिहाई से पहले गाजा शहर के फिलिस्तीन चौक पर हमास के बंदूकधारी और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। महिलाओं को एक फिलिस्तीनी वाहन से बाहर निकालकर मंच पर लाया गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ की ओर हाथ हिलाया। फिर वे रेड क्रॉस की गाड़ियों में बैठ गईं।

चारों बंधकों को जैसे ही गाजा में रेड क्रॉस को सौंप गाया, तेल अवीव के एक चौक पर खुशी की लहर दौड़ गई, जहां बंधकों के परिवार और दोस्त जमा हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी स्क्रीन पर चारों की रिहाई को लाइव दिखाया गया और तेल अवीव में लोगों को रोते, मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया।

End Of Feed