नेतन्याहू की बड़ी गलती! हमास के पास इजराइल के ही हथियार, इसी से लड़ रहा जंग

Hamas Is Fighting With Israeli Weapons: इजराइल और हमास के बीच बीते 9 दिनों से युद्ध जारी है। आखिर हमास के पास के इतने हथियार कहां से आ रहे हैं, जिससे वो इजराइल का सामना कर रहा है? अगर ये कहा जाए कि इजराइल के ही हथियार से हमास जंग लड़ रहा, तो गलत नहीं होगा। आपको बताते हैं कैसे...।

इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने क्या गलती कर दी?

Israel-Hamas War Updates: इजराइल के खिलाफ युद्ध की शुरुआत हमास ने की थी, एकसाथ 20 मिनट में इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे। इस हमले के बाद इजराइल ने हमास के हमलावरों को माकूल जवाब दिया, मगर ये जंग अभी अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है। युद्ध लगातार जारी है, 9 दिनों के भीतर इस युद्ध में अब तक दोनों ओर से 3600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 हजार से अधिक लोग घायल हैं। इजराइल की तुलना में हमास को अधिक नुकसान हुआ है, इस बीच ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर हमास के पास के इतने हथियार कहां से आ रहे हैं, जिससे वो इजराइल का सामना कर रहा है?

हमास के हथियार का सबसे बड़ा स्रोत इजराइल!

अगर ये कहा जाए कि इजराइल के ही हथियार से हमास जंग लड़ रहा, तो गलत नहीं होगा। आपको इसके पीछे की असल वजह समझनी चाहिए। दरअसल, इजराइल की ओर से गाजा पट्टी पर पिछले कई हमलों से हमास को हथियार बनाने में काफी मदद मिली है। दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी है, जब कभी भी हमास पर इजराइल रॉकेट या मिसाइल दागता था तो उसमें लगे मेटल पाइप, सरिया, मेटल शीट और बिजली के तारों को हमास के लड़ाके इकट्ठा कर लेते थे। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि इन सामानों को हमास के लड़ाके इकट्ठा करके वर्कशॉप में ले जाते थे और उसकी मदद से खुद के लिए विस्फोटक और रॉकेट तैयार करते थे।
End Of Feed