गाजा से आतंकियों को गुपचुप बाहर निकाल रहा हमास, रिपोर्ट में दावा- 'एंबुलेंस से भेजे जा रहे थे मिस्र'
Israel Hamas War: हमास ने उन गंभीर रूप से घायलों की एक सूची तैयार की थी जिन्हें वह मिस्र में इलाज के लिए गाजा से निकालना चाहता था। मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इसमें एक-तिहाई नाम हमास लड़ाकों के थे।



इजराइल हमास संघर्ष
Israel Hamas War: गाजा इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन के बाद हमास घुटने पर आने लगा है। इजराइली सेना के जवान चुन-चुनकर हमास के लड़ाकों का खात्मा कर रहे हैं। इस बीच बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमास ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने लड़ाकों को उन एंबुलेंसों में छिपाकर गाजा से बाहर निकालने की कोशिश की जो दर्जनों घायल फिलिस्तीनियों को मिस्र ले जा रहे थे।
टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने उन गंभीर रूप से घायलों की एक सूची तैयार की थी जिन्हें वह मिस्र में इलाज के लिए गाजा से निकालना चाहता था, साथ ही उन हजारों विदेशी नागरिकों की भी जो गाजा से भागने की फिराक में थे।
सूची में एक तिहाई नाम हमास के लड़ाकों के
प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि सूची की मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इसमें एक-तिहाई नाम हमास लड़ाकों के थे। उन्होंने कहा कि सूची को खारिज कर दिया गया। अंतत: जिन 76 घायल फिलिस्तीनियों को गाजा से एंबुलेंस में बाहर निकला गया, उनमें हमास समूह का एक भी सदस्य नहीं था।
सुरंगों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्रयोग हो रहे थे कॉन्सेंट्रेटर
इस बीच, दो वरिष्ठ इज़रायली अधिकारियों ने द टाइम्स ऑफ़ इज़रायल को बताया कि इज़रायली निरीक्षकों को इस सप्ताह की शुरुआत में गाजा में कई ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मिले जो सशस्त्र समूहों द्वारा संचालित सुरंगों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाये रखने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे थे। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इजरायली के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक ने कहा, ये अस्पतालों में उपयोग के लिए नहीं थे, बल्कि उनके नीचे थे। इसीलिए उन्हें कुकीज़ के बक्सों के बीच तस्करी कर लाया गया था। उन्होंने कहा कि पूरे ट्रक में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पाए गए थे। उन्हें गाजा में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
गाजा में तबाही मचाने के बाद अब यमन में इजराइल ने किया हमला, दो बंदरगाहों को बनाया निशाना
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतार को 25 साल की सजा; 12 से अधिक बार चाकू से किया था वार
ट्रंप ने पुतिन के साथ सीधी बातचीत के दिए संकेत, बोले- जल्द करूंगा मुलाकात
जिस खबर का हवाला दे शेखी बघार रहे थे पाकिस्तानी विदेश मंत्री, उसका पाक अखबार ने कर दिया Fact Check
इधर ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे का समापन; उधर इजरायली हमलों से कांपा गाजा, 82 लोगों की मौत
Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
Delhi: कचरा मुक्त घोषित हो गए दिल्ली के ये पांच मार्केट, जो फेंका कूड़ा तो कटेगा चालान
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा
IPS अधिकारी आरती सिंह बनीं मुंबई की पहली संयुक्त पुलिस आयुक्त खुफिया
दो साल लगेंगे, संभावित टेस्ट कप्तान पर सुनील गावस्कर की तीखी टिप्पणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited