होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गाजा से आतंकियों को गुपचुप बाहर निकाल रहा हमास, रिपोर्ट में दावा- 'एंबुलेंस से भेजे जा रहे थे मिस्र'

Israel Hamas War: हमास ने उन गंभीर रूप से घायलों की एक सूची तैयार की थी जिन्हें वह मिस्र में इलाज के लिए गाजा से निकालना चाहता था। मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इसमें एक-तिहाई नाम हमास लड़ाकों के थे।

Israel Hamas WarIsrael Hamas WarIsrael Hamas War

इजराइल हमास संघर्ष

Israel Hamas War: गाजा इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन के बाद हमास घुटने पर आने लगा है। इजराइली सेना के जवान चुन-चुनकर हमास के लड़ाकों का खात्मा कर रहे हैं। इस बीच बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमास ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने लड़ाकों को उन एंबुलेंसों में छिपाकर गाजा से बाहर निकालने की कोशिश की जो दर्जनों घायल फिलिस्तीनियों को मिस्र ले जा रहे थे।

टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने उन गंभीर रूप से घायलों की एक सूची तैयार की थी जिन्हें वह मिस्र में इलाज के लिए गाजा से निकालना चाहता था, साथ ही उन हजारों विदेशी नागरिकों की भी जो गाजा से भागने की फिराक में थे।

सूची में एक तिहाई नाम हमास के लड़ाकों के

प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि सूची की मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इसमें एक-तिहाई नाम हमास लड़ाकों के थे। उन्होंने कहा कि सूची को खारिज कर दिया गया। अंतत: जिन 76 घायल फिलिस्तीनियों को गाजा से एंबुलेंस में बाहर निकला गया, उनमें हमास समूह का एक भी सदस्‍य नहीं था।

End Of Feed