गाजा से आतंकियों को गुपचुप बाहर निकाल रहा हमास, रिपोर्ट में दावा- 'एंबुलेंस से भेजे जा रहे थे मिस्र'
Israel Hamas War: हमास ने उन गंभीर रूप से घायलों की एक सूची तैयार की थी जिन्हें वह मिस्र में इलाज के लिए गाजा से निकालना चाहता था। मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इसमें एक-तिहाई नाम हमास लड़ाकों के थे।
इजराइल हमास संघर्ष
Israel Hamas War: गाजा इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन के बाद हमास घुटने पर आने लगा है। इजराइली सेना के जवान चुन-चुनकर हमास के लड़ाकों का खात्मा कर रहे हैं। इस बीच बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमास ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने लड़ाकों को उन एंबुलेंसों में छिपाकर गाजा से बाहर निकालने की कोशिश की जो दर्जनों घायल फिलिस्तीनियों को मिस्र ले जा रहे थे।
टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने उन गंभीर रूप से घायलों की एक सूची तैयार की थी जिन्हें वह मिस्र में इलाज के लिए गाजा से निकालना चाहता था, साथ ही उन हजारों विदेशी नागरिकों की भी जो गाजा से भागने की फिराक में थे।
सूची में एक तिहाई नाम हमास के लड़ाकों के
प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि सूची की मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इसमें एक-तिहाई नाम हमास लड़ाकों के थे। उन्होंने कहा कि सूची को खारिज कर दिया गया। अंतत: जिन 76 घायल फिलिस्तीनियों को गाजा से एंबुलेंस में बाहर निकला गया, उनमें हमास समूह का एक भी सदस्य नहीं था।
सुरंगों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्रयोग हो रहे थे कॉन्सेंट्रेटर
इस बीच, दो वरिष्ठ इज़रायली अधिकारियों ने द टाइम्स ऑफ़ इज़रायल को बताया कि इज़रायली निरीक्षकों को इस सप्ताह की शुरुआत में गाजा में कई ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मिले जो सशस्त्र समूहों द्वारा संचालित सुरंगों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाये रखने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे थे। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इजरायली के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक ने कहा, ये अस्पतालों में उपयोग के लिए नहीं थे, बल्कि उनके नीचे थे। इसीलिए उन्हें कुकीज़ के बक्सों के बीच तस्करी कर लाया गया था। उन्होंने कहा कि पूरे ट्रक में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पाए गए थे। उन्हें गाजा में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited