Hamas Rocket Attack Video: जब इजराइल पर दागे जा रहे थे रॉकेट, हमास चीफ टीवी रिपोर्ट देख करने लगा सजदा
Hamas Rocket Attack Video: हमास ने इजराइल पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार हमास की ओर से शनिवार तड़के 5,000 से अधिक रॉकेट हमले में एक मेयर सहित छह लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए।
हमास चीफ और उसके साथी हमले के बाद नमाज पढ़ते हुए (फोटो- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
Hamas Rocket Attack Video: फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने शनिवार को एक के बाद एक हजारों रॉकेटों से इजराइल पर हमला बोल दिया। यह हमला इतना तेज और भयानक था कि इजराइल का डिफेंस सिस्टम भी इसे नहीं रोक पाया। इस हमले में इजराइल के कई नागरिकों की मौत हो गई है, साथ ही 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अब इस हमले से जुड़े वीडियो धीरे-धीरे करके सामने आ रहे हैं।
क्या है वीडियो में
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास का चीफ हमले की खबर टीवी पर देखकर नमाज पढ़ता दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास प्रमुख इस्माइल हनियेह, सालेह अल-अरौरी और उसके अन्य साथी इजरायली हमले की भयावह घटनाओं को टीवी पर देख रहे हैं। हमले में इजरायलियों की मौत पर खुशी दिखा रहे हैं। इसके बाद वो सजदा करने लगता है।
इजराइल की सीमा के अंदर घुसे आतंकी
हमास ने इजराइल पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार हमास की ओर से शनिवार तड़के 5,000 से अधिक रॉकेट हमले में एक मेयर सहित छह लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए। आतंकियों ने इजराइल की सीमा में घुसने के लिए मिसाइल कवर ले लिया। जिसके बाद वे इजराइल की सड़कों पर उत्पात मचाने लगे।
इजराइल का पलटवार
वहीं हमास के इस हमले के बाद इजराइल ने भी पलटवार किया है। इजराइल की वायुसेना लड़ाकू विमानों से हमास के ठिकानों पर हमला बोल रही है। एक के बाद एक बम बर्षा कर, फिलिस्तीन में धुआं-धुआं कर दिया है। इन हमलों में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited